सीधी

हाथी हमले में मृतकों के परिजनों के बीच पहुंचे कलेक्टर, बड़ी आर्थिक सहायता की मंजूरी

Aaryan Dwivedi
25 Feb 2021 8:55 AM GMT
सीधी। जिला अंतर्गत पोड़ी बस्तुआ क्षेत्र के खैरी गांव में जंगली हाथियों ने हमले में बीती रात्रि तीन लोगों की मौत हो गई थी। घटना में गोरेलाल यादव 50 वर्ष, रामलाल 10 वर्ष एवं रामप्रताप 8 वर्ष की मौत हुई थी। इन मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। वहीं सीधी कलेक्टर रवींद्र कुमार चैधरी ने मृतकों के अंतिम संस्कार के लिये 5-5 हजार रुपये के साथ ही 10 हजार रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता मंजूर की है।

सीधी। जिला अंतर्गत पोड़ी बस्तुआ क्षेत्र के खैरी गांव में जंगली हाथियों ने हमले में बीती रात्रि तीन लोगों की मौत हो गई थी। घटना में गोरेलाल यादव 50 वर्ष, रामलाल 10 वर्ष एवं रामप्रताप 8 वर्ष की मौत हुई थी। इन मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। वहीं सीधी कलेक्टर रवींद्र कुमार चैधरी ने मृतकों के अंतिम संस्कार के लिये 5-5 हजार रुपये के साथ ही 10 हजार रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता मंजूर की है।

कलेक्टर ग्राम खैरी पहुंचकर मृतकों के परिजनों को दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया। कलेक्टर ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हाथियों पर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि आबादी क्षेत्र में प्रवेश रोकने लिये वन विभाग अधिकारी कार्य योजना बनाकर कार्य करें।
कलेक्टर ने कहा कि घटना की पूरी जांच कराई जायेगी। दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि हाथियों जिनके घरों को नुकसान पहुंचाया है उन्हें मरम्मत के लिये सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

इस मौके पर अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आरके शुक्ला, डीएसपी मनोज नामदेव, एसडीओ जया पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Story