- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- 1 नहीं 2 हेलीकाप्टर के...
1 नहीं 2 हेलीकाप्टर के मालिक है SIDHI के Anil, विंध्यक्षेत्र में पहले Helicopter खरीदने वाले व्यक्ति में नाम हुआ दर्ज़
सीधी (Sidhi) के व्यापारी अनिल गुप्ता(Anil Gupta) विंध्यक्षेत्र में पहले हेलीकाप्टर (Helicopter) खरीदने वाले व्यक्ति बन गए हैं। उनके द्वारा दो हेलीकाप्टर खरीदे गए हैं, जिनमें से एक पांच सीटर हेलीकाप्टर पुणे से सोमवार को पहली बार सीधी पिछले साल लाया गया था। जबकि दूसरा हेलीकाप्टर अभी पुणे में ही खड़ा रहता है। शहर में मेडिकल स्टोर एवं पेट्रोल पंप संचालन करने वाले व्यापारी अनिल गुप्ता ने ये हेलीकाप्टर व्यापारिक दृष्टिकोण से खरीदे हैं।
बताया जाता है की जब पिछले साल अनिल गुप्ता का हेलीकाप्टर शहर के एसआईटी कॉलेज परिसर में लैंड हुआ तो इसे देखने के लिए काफी संख्या में शहरवासी पहुंचे, कई लोगों ने हेलीकाप्टर के साथ सेल्फी भी ली।
कॉलेज परिसर में बनाए गए हैलीपैड में व्यापारी द्वारा हेलीकाप्टर की विधि विधान से पूजा अर्चना कराने के बाद उन्होंने परिजनो व ईष्ट मित्रों के साथ शहरी क्षेत्र में उड़ान भरी थी. उनके द्वारा करीब दस चक्कर शहरी क्षेत्र में लगाए गए थी ।
एक इंटरव्यू के दौरान अनिल गुप्ता ने बताया कि 2 हेलीकाप्टर मेरे द्वारा व्यापारिक दृष्टिकोण से खरीदे गए हैं. बता दे की व्यापारी अनिल गुप्ता द्वारा खरीदा गया हेलीकाप्टर पिछले साल सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना रह गया था।