- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रीवा: संभागायुक्त ने...
रीवा: संभागायुक्त ने थमाया 125 प्राचार्यों को नोटिस, तय की डेडलाइन, जानिए वजह...
रीवा कमिश्नर ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने प्राचार्यों की नकेल कसने प्रारंभ की कार्रवाई, बोर्ड परीक्षाओं में 30 प्रतिशत से कम परिणाम वाले प्राचार्यों को जारी की नोटिस
रीवा. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में फिसड्डी विद्यालयों के प्राचार्यों की खैर नहीं है। संभाग में कुछ स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन कई स्कूलों का परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं रहा। समीक्षा के बाद संभागायुक्त डॉ अशोक कुमार भार्गव ने बोर्ड परीक्षाओं में 30 प्रतिशत से कम परिणाम वाले स्कूलों के प्राचार्यों को विद्यार्थियों के पठन-पाठन में समुचित ध्यान न देने के कारण दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस जारी किया है।
दस दिन में मांगा जवाब संभागायुक्त ने दस दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर दो वार्षिक वेतन वृद्धियां अवरूद्ध करने की कार्यवाही की जाएगी। जिन प्राचार्यों को नोटिस जारी किया गया है उनमें सीधी जिले के 41 विद्यालयों के तथा सिंगरौली जिले के 30 प्राचार्य शामिल हैं। इसके पूर्व उन्होंने रीवा के 25 एवं सतना के 29 प्राचार्यों को नोटिस जारी किये थे। इस प्रकार संभाग में अब तक 125 प्राचार्यों को नोटिस जारी किये गये हैं।
सीधी के 41 प्राचार्यों को शोकॉज संभागायुक्त ने सीधी जिले के जिन 41 प्राचार्यों को नोटिस जारी किया है। आदेश के अनुसार मड़वास आदित्य प्रताप सिंह, बारी के अशोक कुमार नामदेव, टेगवा के आरसी जायसवाल, महराजपुरके मोहनचन्द्र गौतम, तरका आर् पाण्डेय, पाड़ के विजय सिंह, ् डढिय़ा के लालजी सिंह्र चोरहट के लवकुश पाण्डेय, सुपेला के हीरामणि पटेल, पैगमा के महेन्द्र शुक्ला, पैपखरा शिवकुमार द्विवेदी शामिल हैं। इसी प्रकार प्राचार्य पोखरा सुधाकर भाई पटेल, हटवा के अनिरूद्ध सिंह, सिरसी के वंशगोपाल पनिका, ् मझौली के रमेश तिवारी, पतुलखी बीडी कोल, हटवाखास दखन सिंह सोलंकी, पडऱा नवीन आरपी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
इन्हें भी जारी की नोटिस मझौली के राजेन्द्र सिंह, बहरी जीएल पटेल, लकोड़ के अरूणेन्द्र मिश्रा, कुनझुनकला के छोटेलाल सिंह, कधवार के इन्द्रपाल सिंह, सोनवर्षा के हीरालाल पटेल, कोतरकला जगदीश प्रसाद मिश्रा, बरमबाबा की प्रभा शुक्ला, सपही के बीएल सिंह, बिठौली के दयाशंकर, हनुमानगढ़ भारतलाल पांडेय, महिपाल सिंह, रामपुर नैकिन लाखनारायण, हिनौती डीपी चतुर्वेदी को नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह प्राचार्य शाण् हायर सेकण्डरी स्कूल बकवा-मझौली महेश प्रजापति, गाढ़ा की रती सिंह सिन्द्राम, बघऊ राजबहोर रावत, सरदा सोमेश्वर प्रसाद गौतम, अमिलिया सीपी तिवारी, खिरखोरी सत्येन्द्र सिंह, रामपुर नैकिन एसबी, स्कूल हडबड़ी की ज्योतिमा शुक्ला, चकड़ौर के रामावतार साकेत को नोटिस जारी किया है।
सिंगरौली में इन्हें जारी की नोटिस संभागायुक्त ने सिंगरौली जिले के ३0 प्राचार्यो को नोटिस जारी किया है। प्राचार्य शा. उमावि खड़ौउरा टीपी चतुर्वेदी, मटिहनी के तुलेश्वर सिंह, सहुआर के दीनानाथ कोल, निगरी रामभजन सिंह, देवसर गोरेलाल कोल, पिडरीया के श्रीनिवास मिश्रा, रजमिलान आरडी, अंतरवा के गोकुल प्रसाद वर्मा, सरई केके पनाडिय़ा, करदा बाबूलाल साकेत, चितरंगी सूर्यभान सिंह, करैला जय प्रताप सिंह, कर्सुआ राजा रवि प्रताप सिंह, वर्दी नवल सिंह, माड़ के रोहणी प्रसाद पाण्डेय, खधौली मेहदी हुसैन अंसारी, दुधमनिया धानपति प्रसाद प्रजापति, कचनी आरएन सिंह, झगरौहा भगवत सिंह, सरौंधा विनय कुमार जायसवाल, रजनिया संतोष कुमार पटेल, शिवपुरवा जयकान्त कुमार सिंह, देवसर उदय नारायण सिंह, बिन्दुल धीरेन्द्र कुमार दुबे, बंजारी चूणामणि जायसवाल, मकरोहर वीरेन्द्र कुमार चौरसिया, झारा रामलल्लू दीपांकर, बरका एलके पाण्डेय, मझौलीपाठ लल्ला सिंह धुर्वे, शा.उ.मा.व् िनिवास एसके शुक्ला शामिल हैं।
फैक्ट फाइल जिला प्राचार्यों की संख्या रीवा 24 सतना 29 सीधी 41 सिंगरौली 30