- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- यहाँ जानिए पीएम मोदी,...
यहाँ जानिए पीएम मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं राहुल गाँधी का 'विंध्य' दौरा कार्यक्रम...
रीवा/सीधी/सतना/शहडोल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 को विन्ध्य के सीधी लोकसभा क्षेत्र आ रहें हैं। सीधी के मंच से वे समूचे विन्ध्य में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगे। जबकि 23 को शहडोल में राहुल गांधी एवं 24 को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रीवा एवं सतना के बुद्धजीवियों को संबोधित करेंगी।
गत विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने रीवा का दौरा किया था। अब वे सीधी के मंच से सीधी की भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक, रीवा के जनार्दन मिश्रा, सतना के गणेश सिंह एवं शहडोल की हिमांद्री सिंह के लिए वोट की अपील करने 26 अप्रैल को आ रहें हैं। इस दौरान विन्ध्य की चारों सीटों के उम्मीदवार प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे।
जबकि 24 अप्रैल को प्रातः 11 बजे सुषमा स्वराज रीवा पहुंचेगी, जहां वे बुद्धिजीवियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगी एवं उसी दिन सतना के टाउन हाल में एक सम्मेलन को संबोधित कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगी।
23 को राहुल शहडोल में वहीं प्रधानमंत्री के दौरे के ठीक तीन दिन पूर्व 23 अप्रैल को राहुल गांधी शहडोल की धरती से भाजपा पर प्रहार कर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।