- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- Weather Report: रीवा,...
Weather Report: रीवा, शहडोल, ग्वालियर में पड़ सकती हैं बौछारें, एक दिन बाद गिरेगा पारा
राजस्थान से झारखंड तक बने ट्रफ (Dronika Line) के असर से वातावरण में आ रही नमी के कारण बादल बरकरार हैं। इससे दिन में जहां मौसम सुहाना बना हुआ है, वहीं रात में फिलहाल ठंड से राहत मिल रही है। Weather Reports के मुताबिक इस सिस्टम के कारण रीवा (Rewa), शहडोल (Shahdol), ग्वालियर (Gwalior), चंबल (Chambal) संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। बुधवार से बादल छंटने के आसार हैं। इससे गुरुवार से रात के तापमान में गिरावट आने लगेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी उदय सरवटे ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से आगे बढ़ रहा है। इसके अतिरिक्त उत्तर-पूर्वी राजस्थान से दक्षिण उप्र से होकर एक ट्रफ झारखंड तक जा रहा है। जिसके प्रभाव से वर्तमान में हवा का रुख दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है। इससे वातावरण में नमी आने से प्रदेश के कई स्थानों पर बादल बने हुए हैं। इन सिस्टम के कारण प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी भाग में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। सरवटे के मुताबिक राजस्थान से बने सिस्टम के बुधवार को समाप्त होने की संभावना है। इससे बादल छंटने लगेंगे। गुरुवार से हवा का रुख फिर उत्तरी होने के आसार हैं। इससे वातावरण में फिर ठंड में कुछ इजाफा होगा।