- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- ब्यौहारी क्षेत्र का...
शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सतेन्द्र सिंह ने शनिवार को ब्यौहारी नगर का भ्रमण किया। नगर क्षेत्र में गंदगी देखकर कलेक्टर नाराज हुए और उन्होंने एसडीएम को साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जर्जर सड़कों का निर्माण कराये जाने के निर्देशित किया। कलेक्टर ने कई क्षेत्रों का भ्रमण का व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक शरद कोल तथा कलेक्टर सतेन्द्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निपनिया का आकस्मिक निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि कोविड.19 टीकाकरण की जानकारी एवं स्थान गांव में सभी लोगों को पूर्व से ही दी जाए ताकि अधिक से अधिक बुजुर्ग टीकाकरण का लाभ उठा सकें। निरीक्षण के दौरान विधायक एवं कलेक्टर ने टीकाकरण के पश्चात ऑब्जरवेशन कक्ष में वैक्सीनेशन के बाद रुके हुए बुजुर्गों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।
सीएमओ लगाई फटकार
कलेक्टर ने एक्सीलेंस स्कूल ब्यौहारी के पीछे जर्जर भवन को हटाने एवं पूरे नगर पालिका क्षेत्र को साफ.सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने कहा कि आप क्या देखते हैं जहां तहां गंदगी और कचरा अटा पड़ा हुआ है और ऐसे में शहर की तस्वीर एकदम खराब पेश हो रही है। उन्होंने कहा कि हर हाल में सफाई की स्थिति में सुधार होना ही चाहिए।
कलेक्टर ने सीएमओ फटकार लगाते हुए कहा कि क्या देखते हो, चारो तरफ गंदगी पड़ी है। इसके साथ ही कलेक्टर एवं विधायक ने गोदावल क्षेत्र का भ्रमण किया। बताया गया कि गोदावल में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। कलेक्टर ने शासकीय भूमि खाली कराने के निर्देश एसडीएम को दिये हैं।