शहडोल

कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त, मातहतों को दी समझाइस : SHAHDOL NEWS

News Desk
20 March 2021 3:39 PM IST
कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त, मातहतों को दी समझाइस : SHAHDOL NEWS
x
शहडोल। कोरोना वायरस तेजी फैलने लगा है, जिसके मद्देनजर प्रशासन सतर्क हो गया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी जिले में अलग अलग जगहों पर जाकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे रहे हैं कि आयुष्मान कार्ड बनवाना और कोविड 19 की वैक्शीनेशन के काम को आंदोलन मानकर किया जाए। आपको बता दें कि गुरुवार को मेडिकल काॅलेज में भर्ती उमरिया जिले एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

शहडोल। कोरोना वायरस तेजी फैलने लगा है, जिसके मद्देनजर प्रशासन सतर्क हो गया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी जिले में अलग अलग जगहों पर जाकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे रहे हैं कि आयुष्मान कार्ड बनवाना और कोविड 19 की वैक्शीनेशन के काम को आंदोलन मानकर किया जाए। आपको बता दें कि गुरुवार को मेडिकल काॅलेज में भर्ती उमरिया जिले एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

कलेक्टर ने सचिव, रोजगार सहायक, महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता, बीआरसी, सीएसी को कहा कि कोविड.19 वैक्सीनेशन एवं आयुष्मान कार्ड में प्रगति लाने का प्रयास करें। कलेक्टर ने कहा कि पीसीओ, महिला एवं बाल विकास के सुपरवाइजर तथा बीआरसी आदि अपने अधीनस्थ ग्राम पंचायतों का सतत भ्रमण करें तथा शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के साथ.साथ 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों एवं 45 वर्ष से ऊपर गंभीर बीमारियों के मरीजों का टीकाकरण भी अवश्य कराएं। कलेक्टर ने कहा कि यह दोनों कार्य को एक मिशन मोड पर जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता है ।

मास्क न लगाने वालों पर लगाएं जुर्माना

कलेक्टर ने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं हाट.बाजारोंए बस स्टैंडए रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में मास्क का उपयोग न करने वालों के विरुद्घ धारा.188 के अंतर्गत जुर्माना की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि मास्क, सैनिटाइजर तथा शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन हो। गेहूं उपार्जन केंद्रों शासकीय कार्यालयों, बोर्ड परीक्षा केंद्रों में अनिवार्य रूप से कोविड.19 से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्व की तरह कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रयास करेंए जिससे हम अपने जिले को अपनी सतर्कता एवं सूझबूझ से कोरोना वायरस संक्रमण से बचा सकें।

Next Story