शहडोल

रीवा आ रहा 7 क्चिंटल गांजा शहडोल पुलिस ने पकड़ा, 12 तस्कर गिरफ्तार, ट्रक, कार और नकदी जब्त

News Desk
11 Jun 2021 2:36 PM IST
रीवा आ रहा 7 क्चिंटल गांजा शहडोल पुलिस ने पकड़ा, 12 तस्कर गिरफ्तार, ट्रक, कार और नकदी जब्त
x
शहडोल। जिले की पुलिस ने गांजा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए दो ट्रक में लोड 7 क्विंटल से अधिक गांजा पकड़ा है। साथ ही पुलिस ने 12 गांजा तस्करों को पकड़ा है। जिनके पास से एक ब्रेजा कार, एक मोटर साइकिल, मोबाइल और 85 हजार रुपये नकद जब्त किये हैं। वहीं पकड़े गये तस्करों से एक बड़े रैकेट के पर्दाफास होने की उम्मीद है।

शहडोल। जिले की पुलिस ने गांजा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए दो ट्रक में लोड 7 क्विंटल से अधिक गांजा पकड़ा है। साथ ही पुलिस ने 12 गांजा तस्करों को पकड़ा है। जिनके पास से एक ब्रेजा कार, एक मोटर साइकिल, मोबाइल और 85 हजार रुपये नकद जब्त किये हैं। वहीं पकड़े गये तस्करों से एक बड़े रैकेट के पर्दाफास होने की उम्मीद है।

शहडोल पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि नशा माफियाओं द्वारा छत्तीसगढ पासिंग के दो ट्रकों एवं बगैर नम्बर की ब्रेजा कार का उपयोग गांजा परिवहन के लिए किया जा रहा है। शहडोल होते हुए गांजा उडीसा से लेकर रीवा की ओर जाने वाले हैं जो अलग-अलग रास्तों से शहडोल को पार करने वाले हैं।

ऐसे चला कार्रवाई का क्रम

अमलाई पुलिस ने संदिग्ध ट्रक सीण्जीण् 16 सीण्केण् 0339 को रोकने एवं कडाई से पूछताछ करने पर ट्रक के केबिन की छत ड्रायवर सीट के पीछे वाले सीट के ऊपर 360 पैकेटों में 3 क्विंटल 60 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। चालक लक्ष्मण यादव पिता मोलई प्रसाद निवासी ग्राम मैगांव थाना रामनगर जिला सतना तथा हेल्पर राजू यादव पिता सुख निधान यादव व ट्रक मालिक सुनील कुमार केसरवानी निवासी ग्राम डोला राजनगर जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया है।

जिले भर की पुलिस ने की घेराबंदी

गांजा एवं तस्करों को पकड़ने के लिये जिले भर की पुलिस ने घेराबंदी की। जहां सतर्कता एवं सावधानी से थाना सोहागपुर एवं थाना जयसिंहनगर में सभी आरोपियों को मय माल दबोचा गया। सोहागपुर पुलिस ने ट्रक क्र.सीजी 04 एचवाय 1173 के गांजा परिवहन की सूचना के आधार पर रोककर तलाशी लेने पर ट्रक के केबिन की पीछे वाली सीट के ऊपर बने कम्पार्टमेंट में 275 नग खाकी रंग के टेप में लिपटे हुए पैकेटों में कुल 2 क्विंटल 88 किलोग्राम गांजा जब्त किया। ट्रक ड्रायवर आशीष गुप्ता निवासी ग्राम उमनिया थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनूपपुर तथा उसके हेल्पर संतोष सिंह पिता गजरूप सिंह निवासी ग्राम खोडरी थाना पसान जिला कोरबा को गिरफ्तार किया गया है।

मोटर साइकिल से छोटे तस्करों को पहुंचाया जा रहा था गांजा

जयसिंहनगर पुलिस ने एक संदिग्ध मोटर सायकिल को रोककर पूछताछ एवं तलाशी लेने पर 22 किलोग्राम गांजा मनीष गुप्ता पिता बृजबिहारी लाला गुप्ता तथा रोहित गुप्ता पिता कुंजबिहारी गुप्ता दोनों निवासी पिपरहा टोला थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनूपपुर के कब्जे से बरामद किया। इसी तरह संदिग्ध बिना नंबर की ब्रेजा वाहन में सवार पिंटू गुप्ता उर्फ बनवारी लाल गुप्ता पिता बधाू प्रसाद गुप्ता ग्राम पिपरहा, बालमुकुंद गुप्ता उर्फ अंशु गुप्ता पिता शारदा प्रसाद गुप्ता निवासी मरवाही, हरी टांडिया उर्फ छोटू पिता वैधराज टांडिया निवासी गौरिला जिला कोरिया हीरालाल गुप्ता पिता लालमन निवासी वार्ड 11 जयसिंहनगर जिला शहडोल, दादू पटेल उर्फ रामसजीवन पटेल पिता भैयालाल पटेल के कब्जे से 50 किलोग्राम गांजा एवं दादू पटेल से 85 हजार रूपये नगद जब्त किये गये है। इस तरह इनके कब्जे से दो ट्रक एक ब्रेजा कारए एक मोटर सायकल, 12 मोबाइल व 85 हजाररुपये नगद , 7 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया है।

Next Story