शहडोल

Shahdol News : वैक्सीनेशन के लिए गांवों में कराई जा रही मुनादी

News Desk
13 April 2021 4:02 PM IST
Shahdol News : वैक्सीनेशन के लिए गांवों में कराई जा रही मुनादी
x
शहडोल। जिले में 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक कलेक्टर द्वारा लाॅकडाउन की घोषणा की गई है। इस बीच शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों से वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। गांवों में मुनादी कराकर वैक्सीनेशन कार्य कराया जा रहा है। एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के अलग.अलग डिस्पेंसरी में भी कोविड.19 के टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है। बंगवार कॉलोनी स्थित डिस्पेंसरी में भी 14 अप्रैल तक कोविड.19 से बचाव हेतु 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। बताया गया की यह टीकाकरण का पहला डोज है दूसरा डोज 28 दिन बाद लगाया जाएगा।

शहडोल। जिले में 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक कलेक्टर द्वारा लाॅकडाउन की घोषणा की गई है। इस बीच शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों से वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। गांवों में मुनादी कराकर वैक्सीनेशन कार्य कराया जा रहा है। एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के अलग.अलग डिस्पेंसरी में भी कोविड.19 के टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है। बंगवार कॉलोनी स्थित डिस्पेंसरी में भी 14 अप्रैल तक कोविड.19 से बचाव हेतु 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। बताया गया की यह टीकाकरण का पहला डोज है दूसरा डोज 28 दिन बाद लगाया जाएगा।

बंगवार डिस्पेंसरी मे आयोजित हो रहे टीकाकरण कार्यक्रम में यहां पदस्थ डॉ.वीएन ठाकुर, सीनियर वार्ड व्वाय रामगोपाल शर्मा, स्टाफ नर्स ऊषा टोप्पो, राजकुमारी सोनी सहित पूरा स्टाफ टीकाकरण के कार्यक्रम को सफल बनाने में लगा हुआ है, बंगवार कॉलरी प्रबंधन ने बंगवार कॉलोनी के आसपास के बेम्हौरी,गरफंदिया, बंडी आदि ग्रामीण क्षेत्र केे 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले ग्रामीणों से अपील की है कि अपना.अपना आधार कार्ड लेकर बंगवार डिस्पेंसरी पहुंचकर जल्द से जल्द टीका लगवाएं।

टीकाकरण की सूचना के लिए कॉलरी प्रबंधन द्वारा आसपास के बेम्हौरीए गरफंदिया आदि गांवों में मुनादी कराई गई थी जिससे आसपास के गांवों से भी काफी संख्या में लोग बंगवार डिस्पेंसरी पहुंच कर कोविड.19 के टीका का पहला डोज लगवा रहे हैं। उक्त टीकाकरण का कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक सोहागपुर शंकर नागाचारीए बंगवार अमलाई दामिनी उपक्षेत्रीय प्रबंधक एजे बैनर्जी, बंगवार खान प्रबंधक एम. सत्यनारायण की देखरेख में हो रहा है। इस बीच कलेक्टर द्वारा कई टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

Next Story