शहडोल

Shahdol : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 1 जुलाई को शहडोल दौरे पर आएंगे, तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला

News Desk
30 Jun 2021 5:30 PM IST
Shahdol : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 1 जुलाई को शहडोल दौरे पर आएंगे, तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला
x
शहडोल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का शहडोल संभावित दौरा एक जुलाई को है। इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। मंगलवार 29 जून को विधायक एवं भाजपा की प्रदेश मंत्री मनीषा सिंह ने कलेक्टर सतेंद्र सिंह व पुलिस व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ जमुई स्थित हैलीपेड का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री का विस्तृत कार्यक्रम तय नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों के मुताबिक सीएम यहां पर कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन द्वारा किए गए इंतेजाम की समीक्षा करेंगे और वैक्सीनेशन को लेकर भी बात करेंगे।

शहडोल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का शहडोल संभावित दौरा एक जुलाई को है। इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। मंगलवार 29 जून को विधायक एवं भाजपा की प्रदेश मंत्री मनीषा सिंह ने कलेक्टर सतेंद्र सिंह व पुलिस व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ जमुई स्थित हैलीपेड का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री का विस्तृत कार्यक्रम तय नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों के मुताबिक सीएम यहां पर कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन द्वारा किए गए इंतेजाम की समीक्षा करेंगे और वैक्सीनेशन को लेकर भी बात करेंगे।

कलेक्टर ने हेलिपैड पर सुरक्षा व्यवस्था चाक.चौबंद करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य को दिए। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा की व्यवस्था जैमर आदि लगाकर की जाए। हेलिपैड स्थल पर टेंट लगाकर कुर्सियां, पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी सीईओ जनपद पंचायत सोहागपुर ममता मिश्रा को दिए। कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉ जीएस परिहार को निर्देशित किया कि हेलिपैड पर एंबुलेंस डॉक्टर एवं दवाइयों सहित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराईं जाएं।

बताया गया है कि मुख्यमंत्री एक जुलाई को जमुई में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कलेक्टर ने जमुई उप स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य सडक के पहुंच मार्ग तक जीरा पत्थर आदि डलवाए तथा उप स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर की बाउंड्री को व्यवस्थित कर मुख्य गेट को और चौडा कराया जाए। जानकारी के मुताबिक जमुई गांव प्रदेश में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाला पहला गांव बना था जिसके चलते यहां पर सम्मान कार्यक्रम होना है।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, एसडीएम जैतपुर धर्मेंद्र मिश्रा, सीएमएचओ डॉ एमएस सागर, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी आरसी पटेल, आरटीओ आशुतोष भदोरिया, डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अंशुमन सोनारे, नोडल अधिकारी डॉ पुनीत श्रीवास्तव, सीईओ जनपद पंचायत सोहागपुर ममता मिश्रा, भापजा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story