- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- आज शहडोल में होंगे...
आज शहडोल में होंगे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री खाट में बैठकर करेंगे जनसंवाद, कार्यक्रम स्थल में नहीं आ पाएगा बारिश का पानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को एमपी के शहडोल में जनसंवाद करेंगे।
शहडोल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बनाई गई व्यवस्थाओं में कुछ बदलाव किया गया है. अब वह पकरिया में आयोजित संवाद कार्यक्रम में तखत के बजाय सबकी तरह खाट पर बैठकर संवाद करेंगे. वैकल्पिक रूप से डोम से कुर्सियां हटाकर खाट की व्यवस्था बनाई जा रही है. ये बदलाव पीएमओ से मिले निर्देश के बाद अफसरों ने किया है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री का 27 जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम मौसम की वजह से स्थगित कर दिया गया था. अब उनका कार्यक्रम आज एक जुलाई (शनिवार) को प्रस्तावित है.
15-20 मिनट पहले पहुंचेंगे!
अधिकारियों के अनुसार, पीएम जबलपुर आएंगे. इसके बाद शहडोल पहुंचेंगे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के समय में बदलाव किया जा रहा है. अब पीएम 15 से 20 मिनट पहले ही शहडोल पहुंचेगे.
डोम में यह तैयारियां
पकरिया में प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम के लिए बगीचे में व्यवस्था बनाई गई है. मौसम के मद्देनजर तैयार डोम में कुर्सियां हटाकर खाट बिछाई जा रही हैं. डोम को पेंटिंग से सुसज्जित किया जा रहा है.
कार्यक्रम स्थल में नहीं आ पाएगा बारिश का पानी
बारिश को देखते हुए भी अधिकारी व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हैं. कार्यक्रम के दौरान बारिश होती है तो पानी आयोजन स्थल में न पहुंचे इसके लिए लालपुर और पकरिया में ट्रंच लाइन बनाई जा रही है. इससे आसपास से बहकर आने वाला पानी बाहर ही बाहर निकल जाए. पकरिया के बगीचे में संवाद कार्यक्रम को लेकर रंग रोगन सहित अन्य तैयारियां की जा रही हैं.