शहडोल

MP News: रक्षाबंधन पर अतिथि शिक्षकों को मिली खुशखबरी, जारी हुआ आदेश

MP News: रक्षाबंधन पर अतिथि शिक्षकों को मिली खुशखबरी, जारी हुआ आदेश
x

MP News: मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में अतिथि शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है। प्राइमरी स्तर से लेकर हायर सेकेंडरी तक की स्कूलों में अतिथि शिक्षक बहुत कम मानदेय पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्कूलों में छात्रों को पढ़ाने के लिए जहां भी शिक्षकों की कमी है वहां नियमानुसार अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाती है। यह भर्ती शिक्षण व्यवस्था की मुख्य धूरी बनती जा रही है। आज भी कई ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल हैं जहां पर शिक्षकों की कमी है। वहां अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही विद्यालयों में छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल रही है। प्रदेश सरकार का यह प्रयास छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। तभी तो सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यालय शहडोल द्वारा रक्षाबंधन के पहले नोटिस जारी करते हुए अतिथि शिक्षकों का मानदेय भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।

भोपाल से जारी हो चुका है आदेश

जानकारी के अनुसार आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 28 अगस्त 2023 को अतिथि शिक्षकों का मानदेय भुगतान करने का आदेश जारी किया जा चुका है। जारी किए गए आदेश में सहायक आयुक्त जनजाति कार्यालय शहडोल के द्वारा कहा गया है अतिथि शिक्षकों का लंबित मानदेय का भुगतान 1 सितंबर के पहले कर दिया जाए।

जानकारी के अनुसार कहा गया है कि विकासखंड संकुल स्तर पर कार्यरत सभी अतिथि शिक्षकों का अगस्त माह का मानदेय हर हालत में 1 सितंबर के पहले भुगतान करा जाए। जारी किए गए आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मानदेय भुगतान ना होने की स्थिति नहीं उत्पन्न होनी चाहिए। क्योंकि मानदेय न मिलने से शिक्षकों द्वारा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के समक्ष करने के साथ ही स्थानीय स्तर पर की जाती है।

जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि संकुल अंतर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षकों की जानकारी संबंधित विकास खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से 29 अगस्त दोपहर 12 बजे के पहले अनिवार्य रूप से भेज दिया जाए। जिससे समय रहते अतिथि शिक्षकों को उनके मानदेय का भुगतान किया जा सके।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story