शहडोल

एमपी के शहडोल में रेप के आरोपी के घर को प्रशासन ने गिराया, नौकरो के साथ मिलकर दुर्ष्कम के बाद की थी हत्या

mp shahdol news
x
मध्य प्रदेश की शहडोल प्रशासन ने रेप के आरोपी का घर गिरवाया है।

MP Shahdol News: रेप के आरोपित शादाब खान के घर शहडोल प्रशासन ने बड़ी कारवाई करते हुए उसका घर जमींदोज कर दिया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हडंकम्प मच गया। जानकारी के तहत प्रशासन की टीम पूरे लाव लस्कर के साथ मंगलवार की सुबह पुरानी बस्ती पहुची, जंहा शादाब के घर को बुल्डोजर से गिरवा दिया है।

चस्पा किया था नोटिस

जानकारी के तहत घर पर कार्रवाई करने के लिए एक दिन पूर्व यानि की सोमवार की दोपहर जिला प्रशासन की टीम आरोपित शादाब के घर नोटिस चस्पा की थी। जिससे यह साफ हो गया था कि किसी भी समय प्रशासन का बुल्‍डोजर मकान पर चल जाएगा।

दरअसल दुष्कर्म के आरोपित अब्दुल शादाब उस्मानी पिता अब्दुल अजीज उस्मानी 33 वर्ष निवासी पंचगांव रोड दुर्गा मंदिर के वार्ड नंबर 29 थाना कोतवाली शहडोल के घर में कलेक्टर वंदना वैद्य के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के द्वारा बनाई गई पुलिस टीम की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है।

आरोपित की पत्नी घर बचाने करती रही प्रयास

बताया जाता है कि घर में नोटिस चस्पा होने के बाद आरोपित शादाब की पत्नी कुछ महिलाओं के साथ कलेक्टर को आवेदन पत्र देकर मांग की थी कि उसका घर न गिराया जाए, अन्यथा वे बेघर हो जाएगें, लेकिन पूर्व से प्रशासन ने घर पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली थी। यही वजह रही कि सुबह होते ही प्रशासन की पूरी टीम मौके पर पहुच गई और घर गिराने की कार्रवाई की है।

नौकर के साथ मिलकर की थी वारदात

खबरो के तहत शादब उस्मानी का एक 28 वर्षीय युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बीच शादब की शादी हो गई। जिसके बाद से उसकी प्रेमिका का उससे विवाद हो गया। शादब अपने दो नौकर के साथ उसे पिकनिक मानने के बहाने ले गया और फिर उसके साथ सामूहिक दुर्ष्कम करने के बाद जहरीली दवा पिला दिया।

तबियत बिगड़ने पर युवती को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वहां से सभी भाग गए। ईलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन ने सामूहिक दुर्ष्कम सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज करके कार्रवाई की थी। तो वही अब शादब का घर भी गिरा दिया है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story