- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मौसम विभाग की चेतावनी,...
मौसम विभाग की चेतावनी, रीवा एवं शहडोल संभाग में हो सकती है भारी बारिश
भोपाल. मौसम विभाग, नागपुर (Meteorological Department Nagpur) की आधिकारिक वेबसाइट imdnagpur.gov.in में मध्यप्रदेश के रीवा एवं शहडोल संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
विभाग द्वारा जारी संभावित पूर्वानुमान चेतावनी में रीवा एवं शहडोल संभाग के जिलों के कुछ स्थानों में भारी वर्षा एवं कहीं कहीं अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही जबलपुर एवं सागर संभाग के अधिकाँश स्थानों में बारिश एवं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
PUBG Banned : भारत सरकार का बड़ा एक्शन, PUBG समेत 118 चीनी मोबाइल ऐप किए प्रतिबंधित, देखें List…
जबकि होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चम्बल एवं भोपाल संभाग के कुछ स्थानों में बारिश एवं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा जारी यह पूर्वानुमान 3 सितम्बर, गुरुवार की सुबह 9 बजे तक के लिए वैध है.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर, रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई है तथा शेष संभागों के जिलों का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा है. चितरंगी में 2 सेमी एवं सिरमौर-रामपुर में 1-1 सेमी वर्षा दर्ज की गई है.