- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- SHAHDOL : शिकारी लगे...
SHAHDOL : शिकारी लगे वन कर्मियों के हाथ, चीतल का किए थें शिकार
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले (Shahdol District) में वन्यप्रणियों का शिकार किए जाने का मामला सामने आया है। वनकर्मियों ने शिकारियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है और उन्हे सलाखो के पीछे पहुचा दिया है। वन विभाग ने यह कार्रवाई शहडोल के बुढ़ार अंतर्गत खो वन परिक्षेत्र में की है।
चीतल का किए थें शिकार
वन विभाग के अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि खो वन क्षेत्र में शिकारियों के पास से चीतल का मांस एवं उसके कटे हुए सिर और पैर जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मांस को पकाने की तैयारी कर रहे थें। इसी बीच वन विभाग को सूचना मिल गई और वन अमला मौके पर पहुच कर कार्रवाई किया है।
शिकारियों से सुरक्षित नही वन्यप्राणी
ज्ञात हो कि वनो में विचरण करने वाले वन्यप्रणियों पर सदैव शिकारियों की नजर रहती है। वे मौका पाते ही उसका शिकार करने के साथ ही मांस को खाने के उपयोग में लाते है तो वही जनवारों के खाल और अंग का करोबार भी करते है।