शहडोल

कई गाड़ियों में भरकर शहडोल पहुंचा रीवा के किन्नरों का दल, क्षेत्र विवाद को लेकर SP ऑफिस के सामने चलने लगे लात घूंसे

कई गाड़ियों में भरकर शहडोल पहुंचा रीवा के किन्नरों का दल, क्षेत्र विवाद को लेकर SP ऑफिस के सामने चलने लगे लात घूंसे
x

कई गाड़ियों में भरकर शहडोल पहुंचा रीवा के किन्नरों का दल, क्षेत्र विवाद को लेकर SP ऑफिस के सामने चलने लगे लात घूंसे

क्षेत्र के विवाद को लेकर रीवा, शहडोल और उमरिया के किन्नर गुट आपस में भिड़ गए, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर विवाद को शांत कराया.

शहडोल (Shahdol). मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के एसपी ऑफिस के सामने रीवा, शहडोल और उमरिया जिले के किन्नरों (Third Gender) के गुट आपस में भिड़ गए. सभी में लात घूसे चलने लगे. इसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर मामले को शांत कराना पड़ा.

मिली जानकारी के अनुसार रीवा से 3-4 गाड़ियों में भरकर किन्नरों का एक दल शहडोल पहुंचा हुआ था. उनके शहडोल पहुँचने के बाद शहडोल के किन्नर दल नाराज हो गए. उन्होंने क्षेत्र को लेकर आपत्ति दर्ज कराई.

पहले भी हो चुका है विवाद

बता दें पहले ही शहडोल और उमरिया जिले के किन्नर गुटों में क्षेत्र को लेकर कई बार विवाद हो चुका है. जिसे उन्होंने खुद ही क्षेत्र का बटवारा कर विवाद को सुलझा लिया था. लेकिन रीवा का दल पहुँचने के बाद एक बार फिर उनमें विवाद शुरू हो गया.

एसपी ऑफिस के सामने चले लात घूंसे

इसी के चलते शहडोल का किन्नर दल अपनी शिकायत लेकर शहडोल जिले के एसपी कार्यालय पहुंचा हुआ था. लेकिन उसके बाहर ही रीवा, शहडोल और उमरिया ग्रुप का आपस में झगड़ा शुरू हो गया और हाथापाई होने लगी. काफी देर तक उनमें लात घूंसे चलते रहें. विवाद को शांत कराने के लिए और शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story