- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- Shahdol News: तीन...
Shahdol News: तीन अलग-अलग वाहनो में मिला 1 करोड़ का गांजा, 9 आरोपी गिरफ्तार
प्रेस कांफ्रेंस कर शहडोल एसपी ने किया खुलासा
शहडोल। ओडिशा से आने वाला गांजा शहडोल के रास्ते सप्लाई किया जाता है। शहडोल एसपी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए जानकारी दी है कि पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ का गांजा बरामद किया है। वहीं 9 आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढे़ हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह पूरा गांजा एक ही व्यक्ति द्वारा मगाया गया था। पुलिस आगे की कार्रवाई की तैयारी में है।
पहले वाहन में मिला 105 किलो ग्राम गांजा
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अनूपपुर-चचाई की तरफ से बिना नंबर की जीप में गांजा लदा है। जिसे शहडोल ले जाया जा रहा है। यह जानकारी अमलई थाने की पुलिस को मिली। उसने घेराबंदी की तो जीप में नम्बर नहीं था। पुलिस ने जब वहान के बारे में जानकारी ली तो आरोपी पुलिस को गुमराह करने लगे। वहीं वाहन की तलाशी में 105 किलो 630 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस की पकड़ में बर्री अनूपपुर निवासी संतोष कुमार महरा, हर्रा टोला अनूपपुर निवासी पुष्पेन्द्र टांडिया तथा कोहका अनूपपुर निवासी लाली मरावी आये है।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि गांजे का मालिक दिगम्बर राठौर निवासी रामपुर थाना अमलाई है। वहीं आरोपियो ने बताया कि दिगम्बर स्वयं तथा एक और वाहन में गांजा लेकर शहडोल की ओर जा रहा है।
पुलिस ने घेराबंदी की
आरोपियों से जानकारी मिलने के बाद सोहागपुर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बुढ़ार के कोटमा चौराहा न्यू बाई पास रोड पर जांच लगा दी। इसी दौरान एक माल वाहक वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली गई। जिसमे 315 किलाग्राम गांजा बरामद कर लिया। वहीं वाहन में उत्तम सिंह परस्ते गिरारी खुर्द व संतराम उर्फ लाला टांडिया निवासी बहेरा अनूपपुर को गिरफतार किया। इनके द्वारा भी बताया गया कि उक्त गांजा दिगम्बर उर्फ सोनू का है।
कार में मिला 120 किलो गांजा
गांजा लेकर जा रही कार की जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी को दी गई। जिसमें पुलिस टीम ने ईदगाह पाली रोड पर घेराबंदी की। पूलिस ने इस दौरान कार क्रमांक एमपी 65 बीबी 1040 रोककर उसकी तलाशी ली। जिसमें 120 किलो गांजा और 96 हजार रूपये मिले। वहीं अनूपपुर पुरानी बस्ती वार्ड 10 निवासी सुनील कुमार राव तथा रामपुर अमलाई निवासी राजकुमार शर्मा उर्फ लल्ला को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने किया खुलासा
एसपी अवधेश गोस्वामी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने सूचना मिलने के बाद कार्रवाई में देर नहीं की जिसका परिणाम रहा कि 5 क्विंटल 40 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी बाजार में कीमत करीब 96 हजार 350 रूपये है। वहीं चार पहिया वाहन दो तथा एक मालवाहक जब्त किया गया है। इन वाहनो में भरकर गांजा ले जाया जा रहा था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।