शहडोल

न्यायालय के स्थगन के बाद भी करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन की हो गई रजिस्ट्री

News Desk
4 March 2021 11:54 PM GMT
न्यायालय के स्थगन के बाद भी करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन की हो गई रजिस्ट्री
x
शहडोल। न्यायालय के स्थगन के बाद भी पंजीयक कार्यालय सोहागपुर द्वारा मिली भगत करते हुए करोड़ों रुपये की जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई। मामले के संबंध में बताया गया है कि स्व. सुधाकर मिश्रा ने स्व. गंगा प्रसाद मिश्रा से सोहागपुर स्थित खसरा नंबर 300 की रकबा 2 एकड़ 14 डिसमिल जमीन 8 मई 1974 में सुधाकर मिश्रा ने खरीदी कर रजिस्ट्री कराया और जमीन का नामांतरण नहीं कराया इसके बाद इसी जमीन को स्व. गंगा प्रसाद मिश्रा ने 11 साल बाद बिन्दूराम उर्फ विनोदकुमार तिवारी पिता लक्खूराम तिवारी को बिक्री कर दिया।

शहडोल। न्यायालय के स्थगन के बाद भी पंजीयक कार्यालय सोहागपुर द्वारा मिली भगत करते हुए करोड़ों रुपये की जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई। मामले के संबंध में बताया गया है कि स्व. सुधाकर मिश्रा ने स्व. गंगा प्रसाद मिश्रा से सोहागपुर स्थित खसरा नंबर 300 की रकबा 2 एकड़ 14 डिसमिल जमीन 8 मई 1974 में सुधाकर मिश्रा ने खरीदी कर रजिस्ट्री कराया और जमीन का नामांतरण नहीं कराया इसके बाद इसी जमीन को स्व. गंगा प्रसाद मिश्रा ने 11 साल बाद बिन्दूराम उर्फ विनोदकुमार तिवारी पिता लक्खूराम तिवारी को बिक्री कर दिया।

इसके बाद जब मामले की जानकारी सुधाकर मिश्रा के पुत्र प्रदीप कुमार मिश्रा को लगी तब उन्होंने न्यायालय की शरण ली और मामले में तृतीय न्यायाधीश वर्ग दो शहडोल ने 9 अक्टूबर 2018 को स्थगन देते हुए अग्रिम फैसले तक जमीन की बिक्री और खरीदी पर रोक लगा दी। बताया गया है कि इस मामले में कलेक्टर कार्यालय और तहसील सहित पंजियक कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों की मिली भगत सामने आ रही है, जिससे हडकंप की स्थिति भू माफियाओं और अधिकारियों में मची हुई है।

स्थगन आदेश को किया दरकिनार

प्रदीप मिश्रा ने मामले की जानकारी और न्यायालय के स्थगन की आदेश की कापी 5 दिसंबर 2018 को उप पंजीयक कार्यालय में आपत्ति लगाते हुए दर्ज कराई जिससे जमीन की बिक्री और खरीदी नहीं की जा सकेए लेकिन इस दौरान बिन्दूराम तिवारी ने तथ्यों को छिपाते हुए कलेक्टर से जमीन की बिक्री की अनुमति लेकर पूजा साहू पति बिहारीलाल साहूए हरेकष्ण द्विवेदी पिता राकेश द्विवेदीए अर्चना सिंह बधेल पति बनबीर सिंह बघेल के नाम जमीन का अनुबंध और बिक्री कर दिया। मामले को लेकर प्रदीप मिश्रा ने 4 मार्च को कलेक्टर और उप पंजीयक कार्यालय सोहागपुर और तहसीलदार सोहागपुर के यहां नामांतरण और जमीन बिक्री की अनुमति निरस्त करने का आवेदन प्रस्तुत किया है। मामले में आरके राय उपपंजीयक सोहागपुर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है लेकिन यह हमारे समय की नहीं है। मामला रजिस्टर में दर्ज नहीं होने के कारण गड़बड़ी हुई।

Next Story