शहडोल

विंध्य में CORONA की दस्तक, SHAHDOL में 2 पॉजीटिव मिले, मचा हड़कंप

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:50 AM IST
विंध्य में CORONA की दस्तक, SHAHDOL में 2 पॉजीटिव मिले, मचा हड़कंप
x
विंध्य में CORONA की दस्तक, SHAHDOL में 2 पॉजीटिव मिले, मचा हड़कंपशहडोल। अब सावधान हो जाइये। SHAHDOL में दो CORONA पॉजीटिव मजदूर मिल गए हैं।

विंध्य में CORONA की दस्तक, SHAHDOL में 2 पॉजीटिव मिले, मचा हड़कंप

शहडोल। अब सावधान हो जाइये। SHAHDOL में दो CORONA पॉजीटिव मजदूर मिल गए हैं। दोनों मजदूर महाराष्ट्र एवं विदिशा से आए थे । दोनों में से एक किशोरी शामिल है, जो विदिशा से आई है। वहां से आने के बाद इन मजदूरों को गोहपारू एवं झींक बिजुरी में क्वारेंटीन किया गया था। मजदूरों को 14 दिन क्वारेंटीन में रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। इस दौरान उनका स्क्रीनिंग करने के बाद उनमें कोरोना के संभावित लक्षण पाए जाने पर उनका सैंपल जबलपुर जांच के लिए भेजा गया था।

हमें Coronavirus के साथ जीने की आदत डाल लेनी चाहिए: सीएम शिवराज सिंह चौहान

सैंपल आने से पहले ही मजदूरों को 14 दिन क्वारेंटीन सेंटर में रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। इसके बाद मजदूरों की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। क्वारेंटीन सेंटर से छोड़े जाने के बाद मजदूरों की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पर भी अंगुली उठ रही है। जब मजदूरों का सैंपल भेजा गया था तो उनकी जांच रिपोर्ट आने से पहले ही उन्हें क्यों छोड़ दिया गया। अब मजदूर जिन जगहों पर गए होंगे, वहां भी कोरोना फैलने का डर बना रहेगा।

MP में 3 मई के बाद LOCKDOWN को लेकर तैयार है मास्टर प्लान, पढ़िए

शहडोल से अब तक 90 संदिग्ध लोगों की जांच के बाद सैंपल लेकर जबलपुर जांच के लिए भेजा जा चुका था। इसमें से 74 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं जिले में अब तक कुल 11 हजार 261 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story