- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- BIG NEWS : रद्द रहेगी...
शहडोल. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनूपपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से फुट ओवरब्रिज का निर्माण की वजह से आगामी दो एवं तीन मार्च को टे्रफिक सह पावर ब्लाक लेकर लेटिस गर्डर को लांचिंग का कार्य किया जायेगा। इसलिए दो मार्च को अम्बिकापुर-शहडोल पैसेंजर बिजुरी स्टेशन में समाप्त होगी तथा शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर बिजुरी स्टेशन से प्रारंभ होगी। यह गाडी बिजुरी-शहडोल-बिजुरी के मध्य रद्द रहेगी। इसी दिन चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर, चंदिया रोड से 45 मिनट देरी से रवाना होगी।
नहीं आई दो ट्रेनें, शहडोल में ठहरी मेमू व चिरमिरी-चंदिया पेसेन्जर, देरी से आई तीन ट्रेनें, यात्री हुए परेशान शहडोल. संभागीय मुख्यालय में शनिवार को बिलासपुर-भोपाल व अंबिकापुर-शहडोल पेसेन्जर नहीं आई। बिलासपुर-कटनी मेमू व चिरमिरी-चंदिया ट्रेन को शहडोल में रोका गया। वहीं तीन ट्रेनें काफी देरी से आई। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देरी से आने वाली ट्रेनों मेें बिशाखापटनम-अमृतसर हीराकुण्ड एक्सप्रेस 50 मिनट देरी से रात 23.11 बजे आई। रात 1.05 बजे आने वाली रीवा-चिरमिरी पेसेन्जर डेढ़ घंंटे देरी से रात 2.4 बजे पहुंची। सुबह 7.15 बजे आने वाली नवतनवा-दुर्ग सवा घंटे देरी से सुबह 8.35 बजे आई। इसी तरह गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 15 मिनट पहले सुबह 5.50 बजे ही आ गई।