शहडोल

बाणसागर डैम के 6 गेट खोले गए, प्रशासन कर रहा है सचेत

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:58 AM IST
बाणसागर डैम के 6 गेट खोले गए, प्रशासन कर रहा है सचेत
x
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पिछले एक सप्ताह से हो रही झमाझम बारिश के चलते बाणसागर डैम लबालब भर गया है। सोमवार की सुबह 7 बजे बाणसागर बां

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पिछले एक सप्ताह से हो रही झमाझम बारिश के चलते बाणसागर डैम लबालब भर गया है। सोमवार की सुबह 7 बजे बाणसागर बांध के छह गेट आधा-आधा मीटर खोल दिए गए हैं। बाणसागर बांध का जलभराव अधिक हो जाने से यह स्थिति बनी है, बाणसागर डैम खतरे के निशान को छूने लगा था, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया। 341.64 मीटर बांध की जलभराव की क्षमता है। सोमवार की सुबह 7 बजे बांध का जलस्तर 341.21 मीटर पहुंच गया था, इसके बाद यह निर्णय लिया गया।

उल्लेखनीय है कि बांध के लबालब होने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोन नदी पर बने बाणसागर बांध के आसपास के ग्रामीण इलाकों को खाली करा लिया था। लोगों को मुनादी फिरा कर इसकी सूचना दी गई थी। प्रभावित लोगों को स्कूलों और धर्मशालाओं में शिफ्ट किया गया है। सिचाई विभाग के अधिकारी बांध में आ रहे पानी पर निगाह रखे हुए हैं। गौरतलब है कि बाणसागर बांध न केवल मध्य प्रदेश बल्कि बिहार तक को पानी देता है। गेट खोल दिए जाने से अब यह पानी बिहार तक की नदियों का जलस्तर बढ़ाएगा।

पढ़ें : बाणसागर डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण खतरा बढ़ा, चेतावनी जारी

भाजपा सांसद जनार्दन अपनी ही पार्टी की सरकार की व्यवस्था से खफा, संभागायुक्त के निलंबन की उठाई मांग

हीरे चाहिए तो आप भी छानें पत्थर, मध्यप्रदेश के पन्ना में हो रही बारिश

नागपुर में मौत मैहर में मातम, सतना के 18वें कोरोना संक्रमित की मौत, वायरस ने ली सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान

अजब कोरोना की गजब रिपोर्ट: सुबह सतना में पॉजिटिव रात में लखनऊ में नेगेटिव..

पांच साल बाद भी नही मिल पाई दुकानें, व्यापारियों के पैसों का हुआ बंदरबांट

प्रदेश में 930 नए कोरोना के मामले सामने आए , अब रिकवरी रेट 75.5% हो गया

फिर चालू होगी शिवराज की दीनदयाल रसोई योजना, पथ विक्रेताओं के लिए भी बड़ा ऐलान..

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Next Story