शहडोल

शहडोल के बंद कोयला खदान में दम घुटने से 4 चोरो की मौत, सभी को निकालने किया गया रेस्क्यू

MP Shahdol News
x
MP Shahdol News: एमपी में शहडोल जिले के सोहगपुर के धनपुरी की खदान के अंदर घुसे 4 लोगों की मौत

MP Shahdol News: एमपी के शहडोल जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही हैं। जहां बंद पड़ी कोयला खदान में घुसे 4 लोगो की मौत हो गई। सूचना पर स्थानिय प्रशासन पहुचा और रेस्क्यू करके सभी को बाहर निकला। बताया जा रहा है कि खदान से निकाले गए सभी को ईलाज के लिए प्रशासन अस्पताल लेकर पहुचा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिए।

यह घटना शहडोज जिले के सोहागपुर ईस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़ी धनपुरी भूमिगत खदान की बताई जा रही है। वही मौके पर पहुचा प्रशासन घटी घटना को लेकर जांच कर रहा है।

मृतकों की हुई पहचान

खदान में जिल 4 लोगो की मौत हुई है उनमें राज महतो पिता गणेश महतो 20 वर्ष निवासी वार्ड 16, राहुल कोल पिता हीरालाल 23 वर्ष निवासी वार्ड 16, हजारी कोल पिता कल्लू कोल 30 वर्ष निवासी दफई नंबर 4 और कपिल विस्कर्म पिता सुखराम 21 वर्ष निवासी वार्ड 19 के रूप में पहचान की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पहुचे आदिवासी परिवार के लोगो में चीख पुकार मच गई।

वही सभी 4 लोगो के मौत को लेकर प्रशासन का मानना है कि वर्षो से बंद खदान में जहरीली गैंस के जद वे सभा आ गए और दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई।

चोरी करने के नीयत से घुसें थें मृतक

बताया जा रहा है कि धनपुरी स्थित यूजी कोयला मांइस का कोयला निकाले के बाद खदान को बंद कर दिया गया था। पिछले 6 वर्षो से खदान बंद थी। गुरूवार को 5 की सख्या में वे लोग खदान के मुहान पर पहुचे और खुदाई करके चोरी की नीयत से खदान के अंदर 4 लोग घुस गए, जबकि एक उनका साथी खदान के मुहाने पर ही निगरानी कर रहा था। काफी देर रात के बाद जब अंदर से कोई नही निकला और न ही कोई हलचल हुई तो मुहाने पर खड़े सख्स ने लोगो को सूचना दिया।

देर रात प्रशासन को इस सबंध में जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुचे रेस्क्यू दल ने खदान के अंदर से सभी बाहर निकाल। जिसके बाद मौत का ताड़व देख कर हर कोई सहम गया।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story