- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहडोल में कांग्रेस पर...
शहडोल में कांग्रेस पर गरजें मोदी, कहा: MP में 15 सालों में वो विकास कर दिखाया जो कांग्रेस 55 सालों में न कर पाई
शहडोल : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित किया है. मध्य प्रदेश के शहडोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल में भारी भरकम भीड़ वाली चुनावी सभा को संबोधित किया है. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला किया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने लोगों से कहा कि जब कांग्रेस के नेता यहां पर आएंगे और आप से पूछेंगे यहां सड़क, स्कूल और अस्पताल क्यों नहीं बना तो आप जरूर उनसे पूछना कि 55 साल सत्ता में रहते हुए तुम लोगों ने क्यों नहीं बनाया.
उन्होंने कहा कि एक तरफ 54 साल का मध्यप्रदेश में कांग्रेस का शासन और दूसरी ओर 15 साल का भाजपा शासन. कोई भी पैरामीटर हो, शिक्षा, आरोग्य, गांव का विकास, शहर का, मैं विश्वास से कह सकता हूं कि शिवराज सरकार ने जो काम 15 साल में किया है वह कांग्रेस 54 साल में नहीं कर पाई.
मोदी ने कहा कि ये चुनाव इस लिए नहीं है कि कौन विधायक बनेगा और कौन नहीं. कौनसी पार्टी जीती है और कौनसी नहीं. मोदी ने कहा कि ये चुनाव मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेगा. उन्होंने कहा- एक मुकाबला हो जाए, एक ही परिवार की चार पीढ़ियों ने देश को क्या दिया और एक चाय वाले ने चार साल में क्या दिया. उन्होंने कहा कि 2022 तक देश में एक भी परिवार को बिना घर के नहीं रहने देंगे. हर परिवार का अपना घर होगा.
प्रधानमंत्री बनने के बाद ग्वालियर पहली सभा करेंगे मोदी
शहडोल के बाद मोदी शाम 05.05 बजे ग्वालियर के मेला ग्राउंड में बड़ी जनसभा करेंगे. इसके साथ ही, मोदी 18 नवंबर को छिंदवाड़ा और इंदौर में, 20 नवंबर को झाबुआ और रीवा में, 24 नवंबर को मंदसौर और छतरपुर में और 25 नवंबर को विदिशा और जबलपुर जिलों में जनसभाएं करेंगे. बता दें बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्वालियर में पहली सभा है.