- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- लंबे समय से थी...
लंबे समय से थी रीवा-मुंबई ट्रेन की मांग, रेलवे ने इस दिन चलाने की कर दी घोषणा
मुंबई-रीवा ट्रेन की लंबे समय से मांग को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे 13 जनवरी को वन ट्रिप स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा। ट्रेन 12-13 जनवरी को रात 12.20 बजे मुंबई से रवाना होकर 13 जनवरी रात को सतना होते हुए 10.30 बजे रीवा पहुंचेगी। 15 कोच की ट्रेन में 12 स्लीपर कोच, एक वातानुकूलित फस्र्ट क्लास और एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान शामिल होगा।
गौरतलब है कि लंबे समय से रीवा-मुंबई के बीच ट्रेन चलाने की पश्चिम मध्य रेलवे से मांग की जा रही है, लेकिन रेलवे को मुंबई टर्मिनल से संचालन का समय व मेंटीनेंस नहीं मिलने के कारण ट्रेन संचालित नहीं हो पाई है, जबकि ट्रेन संचालित करने के लिए लगातार रीवा के सांसद एवं जनप्रतिनिधि दबाव बना रहे हैं। जिसके चलते रेलवे पहलीबार वन ट्रिप स्पेशल ट्रेन संचालित कर रहा है। ट्रेन में यात्रियों की संख्या व स्कोप को देखने के बाद मध्य रेलवे इसके फेरे बढ़ा सकता है।
इसके पहले उत्तर रेलवे ने रीवा-बड़ोदरा महामना एक्सप्रेस वन ट्रिप चलाई थी, लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नियमित कर दी है। वर्तमान में रीवा में आने वाली अधिकांश सप्ताहिक ट्रेन अन्य जोन की हैं। देश की आर्थिक राजधानी में बड़ी संख्या में विंध्य को लोग काम क र रहे हैं। रीवा से सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण यात्रियों को बिहार व अन्य प्रदेश से जाने वाली ट्रेनों का सहारा लेना पड़ता है।