- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रीवा/ शहडोल : भाजपा को...
शहडोल. भाजपा से एक दिन पहले त्यागपत्र देने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पूर्णिमा तिवारी ने सीएम कमलनाथ के हांथों ब्यौहारी दौरे के दौरान कांग्रेस में शामिल हो गई। पूर्णिमा तीन जनपद सदस्यों और सरपंच, पूर्व सरपंच सहित लगभग १०० लोगों के साथ कांग्रेस में शामिल हुई। ऐन लोकसभा चुनाव के दौरान उनके कांग्रेस में शामिल होने से भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है।
गौरतलब है कि पूर्णिमा तिवारी ने एक दिन पहले ही भाजपा से त्यागपत्र दिया था, और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में रहीं और इसी दौरान वे सीएम कमलनाथ के ब्यौहारी चुनावी दौरे के दौरान लगभग एक सैकड़ा समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गई। उनके कांग्रेस में जाने से भाजपा को सीधी लोकसभा में नुकसान उठाना पड़ सकता है। गौरतलब है कि पूर्णिमा ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित होकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनी थीं। वे बनसुकली और सीधी तथा अमझोर क्षेत्र से आती हैं, अभी हाल में ही उनके जेठ राजेश तिवारी ब्यौहारी मण्डी समिति के अध्यक्ष ने भी अजय सिंह राहुल के हांथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी, इसके पहले वह विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के कारण भाजपा छोड़ सवर्ण समाज पार्टी में शामिल हुए थे, और रीवा जिले की सिरमौर तहसील से विधानसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
इसी तरह पूर्णिमा तिवारी भी सिरमौर और सेमरिया से भाजपा से टिकट की दावेदारी की थीं, लेकिन उन्हे पार्टी ने टिकट नहीं दिया जिससे खफा होकर उन्होने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हांथ थामा।