शहडोल

रीवा वासियो के लिए बड़ी सौगात, इस माह से चलेगी रीवा से गोविंदगढ़ के बीच ट्रेन, सिलपरा में बनने वाला ब्रिज लगभग तैयार

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:36 AM IST
रीवा वासियो के लिए बड़ी सौगात, इस माह से चलेगी रीवा से गोविंदगढ़ के बीच ट्रेन, सिलपरा में बनने वाला ब्रिज लगभग तैयार
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

विंध्य क्षेत्र की अति महत्वपूर्ण रेल परियोजना रीवा-सिंगरौली नई रेल लाइन को पूर्ण करने के लिए रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे को टारगेट दिया है. जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि इस साल हर हाल में कम से कम रीवा से गोविंदगढ़ के बीच ट्रेन का संचालन शुरू हो जाये. इस टारगेट के बाद इस कार्य में लगे ठेकेदारों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि इस टारगेट को हरहाल में एचीव करना है, जिसके लिए पूरी ताकत से काम किया जाये.

बताया जाता है रीवा-सिंगरौली के 165 किलोमीटर रेलवे लाइन के प्रथम चरण में रीवा से गोविंदगढ़ तक 2019 में काम पूरा करने का लक्ष्य दिया था. इस दौरान पुल व अर्थवर्क का काम नहीं होने से टल गया था. अब रेलवे बोर्ड ने दिसम्बर में रीवा-गोविंगढ़ तक ट्रेन संचालन लक्ष्य दिया था, लेकिन वर्तमान स्थित को देखते हुए रेलवे अधिकारी रीवा से 10 किलोमीटर सिलपरा तक ट्रेन को चलाने की कोशिश में लगे हुए है. इसके लिए 75 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है. अब इसमें गिट्टी व रेल की पटरियों को बिछाने का काम प्रांरभ होगा.

अगले माह पूरा हो जाएगा ब्रिज

रीवा से सिलपरा तक रेलमार्ग में रेलवे स्टेशन तिराहा में पडऱा में ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. इस ब्रिज का निर्माण जून तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद रीवा से सिलपरा तक लाइन बिछाने काम प्राथमिकता क्रम में होगा. बताया जा रहा है कि रीवा-गोविंदगढ़ रेलवे लाइन में सबसे अधिक काम रीवा व सिलपरा के बीच ही शेष रह गया है. रीवा से सिलपरा रेलवे लाइन के बीच सिलपरा में रेलवे स्टेशन काम पूरा हो चुका है. इसके साथ ही सिलपरा मेें रेलवे कर्मचारियों के लिए मकान निर्माण भी तेजी से प्रांरभ है. सिलपरा तक ट्रेन चलाने के बाद शेष 10 किलोमीटर गोविंदगढ़ तक बढ़ाया जाएगा.

धीमी गति से चलता रहा काम

रीवा-गोविंदगढ़ रेलवे लाइन का काम 2009 में प्रांरभ हुआ था. पिछले 10 सालों में 10 किलोमीटर रेलवे लाइन का निर्माण सिलपरा तक पूरा होना है. शेष सीधी से सिगंरौली के बीच रेलवे लाइन में अभी तक रघुनाथपुर एवं नैकिन में मुआवजा वितरण शेष है, जबकि सीधी तक विद्युत लाइन शिफ्टिंग का काम लगभग पूरा होने को है.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story