- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रीवा में किया...
रीवा में किया चक्काजाम, यहाँ फूटा प्रदर्शनकारी का सिर, पुलिस ने भीड़ को दौड़ाया
जबलपुर/शहडोल. एसटी एससी एक्ट के विरोध में भारत बंद का मध्य प्रदेश में व्यापक असर देखने को मिल रहा है। शहडोल में सुबह शांतिपूर्ण बंद के बाद दोपहर बाद तनाव की स्थिति बन गई। प्रदर्शन कर रहे भीड़ को पुलिस ने रोका तो प्रदर्शनकारी उग्र हो गए, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद हंगामा हो गया। लाठीचार्ज से एक युवक का सिर फट गया और तीन लोग घायल हो गए। लाठीचार्ज के विरोध में लोगों ने जय स्तम्भ में चक्काजाम कर दिया और कपड़े उतारकर सड़क पर लेट गए। उनका आरोप है कि एसपी कुमार सौरभ ने शांतिपूर्ण बंद के दौरान लाठीचार्ज का आदेश दिया। आक्रोशित लोग एसपी को हटाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, जबलपुर, सीधी, रीवा और सागर जिलों में भी लोगों ने रैलियां निकालीं और बाजार पूरी तरह से बंद रहे।
गांधी चौक पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर कर दी लाठीचार्ज : बंद के दौरान दोपहर 12 बजे लोग गांधी चौक में एकत्र हुए। लोगों का आरोप है कि शहडोल एसपी कुमार सौरभ ने इशारा कर चुनिंदा लोगों के ऊपर लाठीचार्ज करा दी। कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव भी वहां पर मौजूद थीं, लेकिन पुलिस अधीक्षक के इस कदम से लोग भड़क उठे। लाठीचार्ज से एक युवक का सिर फट गया। भड़के लोग गांधी चौक से कलेक्ट्रेट की ओर कूच कर गए। पुलिस ने बैरी केड लगाकर लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग कलेक्ट्रेट पहुंच गए। लोगों की मांग है कि माहौल बिगाड़ने के जिम्मेदार एसपी को तत्काल हटाया जाए। लोगों के आक्रोश को देखते हुए जिला दंडाधिकारी अनुभा श्रीवास्तव ने जांच के आदेश दिए हैं।
जबलपुर में बंद का व्यापक असर : शहर में आंदोलनकारी बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे। बंद समर्थकों ने बसों और ऑटो को रोककर सवारियों को नीचे उतार दिया है। व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश से पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है। जबलपुर में बंद का काफी असर देखा जा रहा है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और बाजारों में दुकाने बंद है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों और उनके पेरेंट्स को उठाना पड़ी। कई स्कूलों ने छुट्टी रखने की सूचना नहीं दी, जिससे स्कूल बस नहीं आई। पेरेंट्स बच्चों को लेकर स्कूल गए तब स्कूल में छुट्टी होने की सूचना उनको मिली। पुलिस अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी कर रही है। नोदरा चौक और शहर के दूसरे प्रमुख इलाकों में पुलिस निगरानी रख रही है। शहर मे कई जगहों पर पेट्रोल पंप खुले हैं और बसें भी चालू है।
रीवा में बायपास पर चक्काजाम किया : रीवा में लोग बाजार बंद रखने के साथ घेराव कर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। बंद समर्थकों ने रीवा में पुलिस कंट्रोल रूम और भाजपा कार्यालय का घेराव किया है। इसके तहत विरोध में रीवा बायपास पर चक्काजाम किया है। जिसकी वजह से बायपास पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। सतना में बंद को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर में चारो ओर सन्नाटा पसरा हुआ है और पुलिस बंद पर नजर बनाए हुए है। शहर के बीटीआई ग्राउंड में सवर्ण समाज का हजारों की तादाद में लोग पहुंचे हैं। रीवा में इमरजेंसी सेवाएं और मेडिकल स्टोर भी बंद है। स्कूलों में पहले से ही बंद की वजह से छुट्टी घोषित है, वहीं महाविद्यालय में छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया है।
दमोह में भारी पुलिस बल तैनात : दमोह में बंद का समर्थन करते हुए कारोबारियों ने अपना कारोबार बंद रखा। बंद को देखते हुए शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हटा और आसपास के इलाकों में बंद काफी प्रभाव देखा जा रहा है। साथ ही विक्रमपुर में भी सुबह से बंद को काफी समर्थन मिल रहा है।