- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रीवा: असंगठित श्रमिकों...
रीवा: असंगठित श्रमिकों के बच्चों की नहीं लगेगी परीक्षा फीस, करना होगा यह काम
रीवा। जिले के माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से परीक्षा नामांकन शुल्क नहीं लिए जाने का निर्णय लिया गया है।
उपरोक्त आदेश के अनुक्रम में निर्देश जारी किए गए हैं कि समस्त मान्यता प्राप्त संबद्धता प्राप्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के छात्रों द्वारा मंडल द्वारा लिए जाने वाला संपूर्ण परीक्षा शुल्क एवं नामांकन शुल्क प्रदाय नहीं किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्राचार्य का दायित्व होगा कि ऐसे छात्रों की सूची मंडल एवं स्कूल शिक्षा विभाग को आवेदन भरने की निर्धारित तिथि के समय उपलब्ध कराएं, ताकि उक्त राशि की प्रतिपूर्ति स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल को की जा सके जिन छात्रों से पूर्व में उक्त फीस ले ली गई है, वह भी संबंधित शाला द्वारा वापस की जाएगी।