- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बड़ी खबर : विवाह के नाम...
बड़ी खबर : विवाह के नाम पर लड़कियों की तस्करी, विंध्य में मचा हड़कंप, एक आरोपी पकड़ाया तो भीड़ ने उसके साथ किया ये...
रीवा। मप्र के रीवा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में ब्याह के नाम पर लड़कियों की तस्करी की जा रही है। बताया गया कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी सुरेन्द्र सिंह का ब्याह पनवार थाना क्षेत्र में हुआ है। आरोपी युवक ने अपने दोस्त का ब्याह पनवार थाना के पटैती गांव में करा दिया है।
दोस्त की पत्नी ससुराल से वापस आयी तो घर में बताया कि उसके पति ने ब्याह के दौरान साठ हजार रुपए दिया है। इस पर मायके वालों ने सुरेन्द्र सिंह को फोन कर बुलाया कि एक और बेटी का ब्याह करना है।
सुरेन्द्र पटैती गांव पहुंचा तो दोस्त के ससुरालवालों ने पहले पैसे देने के लिए कहा, बात नहीं बनी तो पनवार पुलिस को सूचना दी कि शादी का झांसा देकर यूपी में लड़कियों को बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। मामले में पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर पूछताछ में जुटी है।
उधर पटैती गांव के ग्रामीण सीताराम अदिवासी, पंकज यादव, मून्नू वर्मा, अजीत सिंह ने बताया लड़कियों की बिक्री का गिरोह सक्रिय है। अलीगढ़ निवासी बैना महेन्द्र सिंह पुत्र समय सिंह गांव में डेरा डाले हुए था।
गांव की कुछ भोली-भाली लड़कियों को बहला-फुसला कर बड़े घरों में शादी कराने का झांसा देकर लड़कियों को भागने की फिराक में था। ग्रामीणों ने डॅायल-100 को बुलाकर पनवार पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रारंभिक जांच के दौरान पैसे का लेन देन सामने आया है।
पटैती गांव के लोगों की सूचना पर पूछताछ के लिए एक युवक को थाने में बैठाया गया है। जांच के बाद ही पता सही जानकारी सामने आएगी। दिलीन दाहिया, टीआई