- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बड़ी खबर :...
बड़ी खबर : रीवा-सिंगरौली रेलवे लाइन के बाद यहां बनेगा नया रेलवे स्टेशन, विन्ध्य में खुशी की लहर, ये रहेगा नाम
सीधी. रीवा-सिंगरौली (Rewa Sidhi Singrauli RailLine) रेलवे लाइन में बांसा के बाद सीधी जिले का पहला रेलवे स्टेशन रघुनाथपुर (Raghunathpur Railway Station) में बनेगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण काम पूरा हो गया है। यहां स्टेशन बनाने के लिए रेलवे ने निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है। ठेकेदार के आते ही काम शुरू हो जाएगा।
बांसा और रघुनाथपुर के बाद रामपुर नैकिन, चुरहट एवं इसके बाद सीधी का रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाइन 165 किमी के बीच छुहिया घाटी में बन रही सुरंग का स्थान चिह्नित होने के बाद रेलवे स्टेशन निर्माण की स्थिति स्पष्ट हो गई है। रेलवे रघुनाथपुर में स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है। जल्द काम पूरा हो जाएगा। बताया गया है कि छुहिया घाटी में बन रही 4 किमी सबसे लंबी सुरंग का कार्य पूरा चल रहा है। अभी 700 मीटर से अधिक सुरंग खनन पूरा हो गया है। रीवा से सीधी रेल लाइन तक जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है।