- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- आशीर्वाद यात्रा के बाद...
आशीर्वाद यात्रा के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह निकालेंगे 'आभार यात्रा', रीवा से करेंगे शुरुआत
रीवा। 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद चुनाव में सत्ता विरोधी लहर का सामना करने के बावजूद सीटों के लिहाज से कांग्रेस से मामूली अंतर में पिछडऩे के बाद बीजेपी ने आभार यात्रा निकालने का फैसला किया है। चुनाव के दौरान शिवराज सिंह ने आशीर्वाद यात्रा निकाली थी। वोट प्रतिशत और मतों के लिहाज से यदि देखा जाए तो मत प्रतिशत और वोटों के लिहाज से कांग्रेस और बीजेपी को जनता ने लगभग बराबर आशीर्वाद दिया है।
विंध्य की बात करें तो रीवा में आठों सीटों, शहडोल, सिंगरौली, उमरिया की सभी सीटों पर जनता ने आशीर्वाद दिया है जबकि सतना की सात में से पांच सीट, सीधी जिले की तीन में से दो सीटों पर भाजपा के विधायक निर्वाचित हुए हैं। बीजेपी के पूर्व मुयमंत्री शिवराज सिंह चौहान आशीर्वाद यात्रा की तर्ज पर आभार यात्रा निकालेंगे। इसे प्रदेश के 52 जिलों में निकालने की योजना है। इसकी शुरुआत रीवा जिले से होगी जो आठों विधानसभा में जाएगी। उसके बाद अन्य क्षेत्रों में कूच करेगी।
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के इस कदम को आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से पार्टी की तैयारियों के रूप में भी देखा जा रहा है। हालांकि इस यात्रा के लिए फिलहाल तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। पार्टी नेताओं के मुताबिक एक सप्ताह बाद रीवा से आभार यात्रा प्रारंभ करने की संभावना है। विंध्य के बाद यह मंदसौर और नीमच के इलाके में पहुंचेगी।