- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अगले महीने फिर छह...
अगले महीने फिर छह दिनों तक बंद रहेंगे बैंक : SHAHDOL NEWS
शहडोल. अगले मार्च महीने में भी बैंककर्मी तीन दिनों की हड़ताल पर जा सकते है, लेकिन इस हड़ताल की वजह से छह दिनों यानि पूरे हफ्ते भर बैंकिंग का कामकाज प्रभावित हो जाएगा। बताया गया है कि बैंक एम्प्लाइ फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइ एसोसिएशन एआइबीइए ने आगामी 11 से 13 मार्च तक हड़ताल का नोटिस भी दे दिया है। यह भी बताया गया है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो अप्रैल माह से और व्यापक रूप में हड़ताल की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले केन्द्रीय बजट वाले दिन और उससे ठीक एक दिन पहले यानि 31 जनवरी को बैंकों की हड़ताल थी। बताया गया है कि बैंक कर्मचारियों की मांगें अभी तक नहीं मानी गई हैं। ऐसे में संभावना है कि बैंक कर्मचारी 11 से 13 मार्च तक फिर हड़ताल पर जा सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो मार्च में छह दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। यह है बैंक यूनियन की प्रमुख मांगें -वेतन में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि की जाए। -पांच दिन का कार्य दिवस हो। -बेसिक-पे में स्पेशल भत्ते का विलय हो। -एनपीएस को खत्म किया जाए। -पेंशन का अपडेशन हो। -परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार।
ऐसे प्रभावित होंगे छह दिन दस मार्च होली की छुट्टी 11 से 13मार्च तक बैंक कर्मियों की प्रस्तावित हड़ताल 14 मार्च दूसरा शनिवार 15 मार्च रविवार की छुट्टी
इन बैंकों के कर्मचारी रहेेंगे हड़ताल पर बताया गया है कि जिले में करीब 60 बैंकों की शाखाओं में चार सौ से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत है। जिसमें स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंडीकेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, विजया बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूकों बैंक सहित अन्य कई बैंक के अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहेगें।
आईबीए का नहीं है सकारात्मक रुख हमारी 27 महीने की लम्बित मांगों पर आईबीए का रुख सकारात्मक नहीं है और न ही वह मांगों को मानने के लिए तैयार है। ऐसी दशा में आगामी 11 मार्च से 13 मार्च तक हड़ताल प्रस्तावित है। साथ ही ग्राहकों की परेशानियों को देखते हुए हम वार्ता करने को भी तैयार है। यदि आईबीए अपनी हठधर्मिता छोड़ दे तो यह हड़ताल टाली जा सकती है। समीर सिंह, जिला प्रतिनिधि, बैंक यूनियन, शहडोल