सतना

MP: मौसम का कहर, बिजली गिरने से एक युवक की मौत, एक घायल

Saroj Tiwari
29 Dec 2021 11:55 AM IST
UP Sitapur News
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में बिजली गिरने से युवक की मौत।

सतना (Satna) मंगलवार को मौसम आफत बनकर आया है। जहां बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई वहीं एक घायल हो गया। तो दूसरी तरफ बेमौसम बारिश के कारण अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जानकारी अनुसार बदेरा थाना क्षेत्र में तेज बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरने से लटागांव महौदा रोड पर रोड किनारे खड़े लटागांव निवासी मुकेश कोल पिता गुल्ला कोल 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति राम सजीवन कोल पिता श्याम लाल कोल 30 साल घायल है। जिसका इलाज सिविल अस्पताल मैहर में चल रहा है।

खरीदी केंद्रों में रखी धान भींगी

अचानक बदले मौसम और बारिश के कारण खरीदी केंद्रों में खुले आसमान के नीचे रखी लाखों क्विंटल धान भीग गई जिससे उसके खराब होने का अंदेशा बना हुआ है। खरीदी केंद्रों में व्याप्त अव्यवस्था के कारण पानी भरने के कारण धान सड़ने लगेगी। खरीदी केंद्रों में कर्मचारियों की लापरवाही फिर उजागर हो गई है। जबकि शासन द्वारा व्यवस्था के लिये बजट उपलब्ध कराया जाता है लेकिन व्यवस्था नहीं बनाई जाती है। जिससे सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

और बढ़ेगी ठंड

बारिश के कारण जैसे ही आसमान से बादल हटेंगे तब ठंड तेजी से बढ़ेगी। गलन के साथ कड़ाके की ठंड के आसार बने हुए हैं। इस ठंड की मार से आम लोगों के साथ ही आवारा सड़कों में घूमने वाले मवेशियों पर होगी। तो वहीं फुटपाथ पर रात काटने वाले लोगों लिए मुश्किल होगी। आपको बता दें कि अभी तक नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था भी नहीं की गई है।

Next Story