- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- MP: बाघ की दहाड़ से दहल...
MP: बाघ की दहाड़ से दहल गए दो जिले, 4 घंटे के रेस्क्यू के बाद हाथ लगे वनराज
Satna News: विंध्य क्षेत्र में वन्यप्राणियों का विचरण समय-समय पर सामने आता रहा है। उसी के तहत रविवार को रीवा और सतना जिले के सीमा क्षेत्र रामपुर बघेलान थाना के सेमरिया गांव में बाघ की दहाड़ से दो जिले के लोगो में दहशत व्याप्त हो गई। बताया जा रहा है कि वन क्षेत्रों से होकर वनराज सेमरिया गांव में विचरण कर रहे थें और उसकी दहाड़ सुनाई देते ही गांव के लोग अलर्ट हो गए तो वही गांव में बाघ दिखने के बाद ग्रामीण ने वन विभाग को इसकी सूचना दिए।
घरों में कैद हो गए लोग
वनराज के गांव में होने की जानकारी जंगल में लगे आग की तरह फैल गई। लोगो में इतना भय व्याप्त हो गया कि वे घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नही जुटा पाए। जिसके चलते लगभग कई घंटो तक गांव के लोग घर में कैद रहे। बताया जा रहा है कि वनराज खेत-खलिहन सहित गांव की पगडंडियों में घूमते रहे।
टाइगर सफारी की टीम ने किया रेस्क्यू
सेमरिया गांव में बाघ के होने की जानकारी लगते ही मुकुंदपुर टाइगर जू सफारी की रेस्क्यू टीम गांव पहुची और वनराज की तलाश करते हुए खेत की झांडियों में छिपे बाघ को टैग किया। उसके बेहोश हो जाने पर रेस्क्यू दल वाहन से उसे मुकुंदपुर के टाइगर सफारी ले गया। जहां उसे सुरक्षित किया है। टाइगर सफारी की टीम द्वारा बाघ को पकड़ कर ले जाने के बाद गांव के लोगो ने राहत की सांस ली है।
जंगल और वन से घिरा हुआ है क्षेत्र
दरअसल सतना और रीवा का यह क्षेत्र जंगल और वनों से घिरा हुआ है। यही वजह है कि वनराज उक्त जंगल के रास्ते गांव में पहुच गया। हांलाकि अभी यह स्पष्ट नही हो पाया है कि आखिरकार वनराज का मूमेंट कहा से रहा है। वन विभाग की टीम बाघ के सबंध में जानकारी जुटा रही है।