सतना

एमपी के सतना में 20 वर्षीय युवती को ऑटो वाले ने मारा चाकू, हालत गंभीर

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
21 Oct 2022 1:11 PM
Updated: 21 Oct 2022 1:13 PM
एमपी के सतना में 20 वर्षीय युवती को ऑटो वाले ने मारा चाकू, हालत गंभीर
x
MP Satna News : सतना शहर से लगे धवारी में युवती पर चाकू से हमला.

MP Satna News : घर जाने के लिए निकली एक युवती को ऑटो चालक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। युवती खून से लथपथ चीख रही थी और उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। जहां पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना देकर अस्पताल पहुंचाया। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।

डिस्पोजल के कारखाने करती है काम

बताया जा रहा है कि चाकू लगने से घायल युवती सिंधी कैंप में एक डिस्पोजल कारखाने में काम करती है। वह शाम के समय काम पूरा करके घर जा रही थी। युवती की आरोप है कि रास्ते में उसकी पहचान का ऑटो चालक अनुराग बुनकर मिल गया और घर पहुंचाने की बात कही तो वह ऑटो में बैठ गई थी।

सुनशान स्थान पर किया हमला

पीड़िता की मानें तो आरोपी ऑटो चालक रास्ते उससे बहस करने लगा और सुनशान स्थान पर न सिर्फ उसने ऑटो रोक दिया बल्कि चाकू से उस पर हमला करके लहूलुहान कर दिया। पीड़िता का कहना था कि वह खुद नही समझ पा रही कि आखिरकार उसने हमला क्यों किया।

बहरहाल पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस अपराध दर्ज कर लिया है और ऑटो चालक अनुराग बुनकर की तलाश कर रही है। माना जा रहा है कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद युवती पर हुए हमले की वजह सामने आएगी।

Next Story