सतना

एमपी के सतना में बाइक की ठोकर से घायल किशोर की मौत

Anuppur MP News
x
MP Satna News: तेज गति में आ रही बाइक ने किशोर की साइकिल को ठोकर मार दी।

MP Satna Accident News: जिले के सभापुर थाना क्षेत्र में गत दिवस बाइक की ठोकर से घायल 17 वर्षीय कमलाकांत कोरी की मौत हो गई। मृतक किशोर के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि गत दिवस किशोर अपनी साइकिल में सवार होकर बाजार जा रहा था। इसी दरमियान सामने से तेज गति में आ रही बाइक ने किशोर की साइकिल को ठोकर मार दी। दुर्घटना के कारण साइकिल सवार किशोर घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायल किशोर को सतना जिला चिकित्सालय ले जाया गया। यहां भर्ती कर किशोर का इलाज चिकित्सकों द्वारा शुरू किया गया।

एसजीएमएच रेफर

बताया गया है कि सतना जिला चिकित्सालय में भर्ती रहे किशोर की हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया। एसजीएमएच के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचे किशोर को चिकित्सकों ने सर्जरी आईसीयू वार्ड भेज दिया। परिजनों की मानें तो सर्जरी आईसीयू वार्ड में भर्ती रहे किशोर को चिकित्सकों के काफी प्रयास के बाद भी नहीं बचाया जा सका। परिणामस्वरूप चिकित्सालय में उपचार के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया।

आरोपी को नहीं पकड़ रही पुलिस

संजय गांधी अस्पताल में पीएम कार्रवाई के दौरान उपस्थित रहे परिजनों ने बताया कि घटना की शिकायत थाने में कर दी गई है। लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी को अभी तक नहीं पकड़ा गया है। पुलि ने आरोपी के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई ही नहीं की है। पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है। हालांकि पुलिस का इस संबंध में कहना है कि पुलिस नियम के तहत ही पूरी प्रक्रिया कर रही है।

Next Story