मध्यप्रदेश

एमपी में बेटियों की आबरू असुरक्षित, गृहमंत्री विस में दिये आंकडे़...

भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री ने जो आकड़े विधान सभा में पेश किये हैं उससे तो साफ हो जाता है कि प्रदेश में बेटियों की आबरू असुरक्षित है। ऐसे में प्रदेश सरकार आगे केवल बयानों तक ही सीमित रहेगी या फिर इन आंकडों को कम करने कोई ठोस कदम उठाए गी। 

भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री ने जो आकड़े विधान सभा में पेश किये हैं उससे तो साफ हो जाता है कि प्रदेश में बेटियों की आबरू असुरक्षित है। ऐसे में प्रदेश सरकार आगे केवल बयानों तक ही सीमित रहेगी या फिर इन आंकडों को कम करने कोई ठोस कदम उठाए गी।

जनकारी के अनुसार विधायक सोहनलाल वाल्मीकि के सवाल के जवाब में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने बताया कि 1 अप्रैल 2020 से 12 फरवरी 2021 तक में महिलाओ के साथ हुए दुष्कर्म और अपहरण के 10002 मामले दर्ज किये गये हैं। ऐसे में पता चलता है कि 318 दिन यह एक वर्ष से थाडे कम दिनो के मामले है।

पुलिस में दर्ज किए गये मामले ही रोगटे खडे कर रहे है। विधान सभा में प्राप्त अंकाडों पर गौर से एवरेज निकाला जाय तो पता चलता है कि प्रतिदिन प्रदेश की 15 महिलाओ और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैंै। साथ ही हर दिन औसतन 16 बच्चियों का अपहरण हो रहा है।

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 318 दिन में पूरे प्रदेश में दुष्कर्म के 4833 मामले दर्ज किए गए। वहीं बच्चियों के साथ अपहरण के 5085 व महिलाओं के अपहरण के 84 मामले दर्ज किये गये हैं।

Next Story