- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- संगोष्ठी में वक्ताओं...
सतना। लायंस क्लब भवन में अंतरराष्ट्रीय रंगमंच दिवस पर रंगमंच का जीवन में महत्व एवं रंगमंच को प्रोत्साहन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। लायंस क्लबसतना के सचिव लायन हेमंत डेनियल ने कहा कि रंगमंच कि जो वर्तमान में स्थिति है वह बहुत ही दयनीय है। संगोष्ठी के दौरान उपस्थिति जनों द्वारा रंगमंच को बढ़ावा देने के लिए उसके महत्त्व से सभी को अवगत कराना व रंगमंच कलाकारों को व्यापक स्तर पर कार्य उपलब्ध कराने के लिए कई निर्णय लिए गए जिसमें प्रमुख रूप से यह निर्णय लिया गया है कि हम सब शासन स्तर पर सभी स्वयंसेवी संगठनों को प्रयास करना जरूरी है ताकि इसमें जुड़े हुए कलाकार आर्थिक रूप से विकास कर अपनी क्षमता को बढ़ा सकें। उक्त आयोजन अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब सतना के तत्वावधान में स्वयंसेवी संगठनों द्वारा किया गया। संगोष्ठी में सभी ने अपने.अपने विचार रखे।
इस दौरान कहा गया कि किसी ने सही कहा है की विश्व एक मंच है और यहां रहने वाले सभी लोग नाटक के पात्र हैं। रंगमंच समाज का दर्पण है जिसे कलाकार अभिनय कर सभी के मध्य प्रस्तुत करते हैं। इस मौके पर रामावतार त्रिपाठी, विनोद जायसवाल, श्रीचंद अग्रवाल, राकेश मिश्रा, राजेंद्र अग्रवाल, रामचंद्र गुप्ता, विपिन त्रिपाठी, राजधर मिश्रा, शिवम सिंह बघेल, विपिन कुमार सेन, नूर सिद्दीकी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।