सतना

सतना: नदी में डूबने से चरवाहे की गई जान, 24 घंटे बाद मिला शव

satna mp news
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में नदी में डूबने से चरवाहे की जान चली गई।

Satna MP News: सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र में गत दिवस नदी में डूबने से चरवाहे की मौत हो गई। तकरीबन 24 घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने नदी से चरवाहे के शव को बाहर निकाला। मृतक युवक संदीप प्रजापति पुत्र दसई प्रजापति 19 वर्ष निवासी थथौरा थाना कोटर के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि युवक चरवाहे का कार्य करता था। गत दिवस युवक नदी किनारे बकरियां लेकर गया था। जहां बकरियां चराते हुए अचानक युवक का पैर फिसला और वह नदी में गिर गया। देखते ही देखते चरवाहे के नदी में डूबने की घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रात हो जाने की वजह से रेस्क्यू नहीं किया। घटना के दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश शुरू की। दोपहर करीब दो बजे एनडीआरएफ की टीम को नदी में युवक का शव तैरता हुआ मिला। मौके पर मौजूद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पश्चात युवक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था की।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story