सतना

मुख्य पोस्टमास्टर जनरल द्वारा किया गया डाक महामेले का शंखनाद

News Desk
5 March 2021 6:46 PM GMT
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल द्वारा किया गया डाक महामेले का शंखनाद
x
सतना। डाक सेवाओं को और बेहतर करने एवं सुकन्या समृद्धि के खातों के साथ डाक जीवन बीमा और बचत खातों की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 4 मार्च 2021 को डाक विभाग द्वारा टाऊन हाॅल सतना में डाक महामेले का आयोजन किया गया। इस महामेले में बतौर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश डाक परिमण्डल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल जितेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे। बेटी है जहां खुशियां हैं वहां, सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाये घर-घर में खुशहाली लायें, बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि खाता की योजना प्रारम्भ की गई है। योजना का खाता खोलने की सुविधा सभी डाकघरों में उपलब्ध है।

सतना। डाक सेवाओं को और बेहतर करने एवं सुकन्या समृद्धि के खातों के साथ डाक जीवन बीमा और बचत खातों की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 4 मार्च 2021 को डाक विभाग द्वारा टाऊन हाॅल सतना में डाक महामेले का आयोजन किया गया। इस महामेले में बतौर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश डाक परिमण्डल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल जितेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे। बेटी है जहां खुशियां हैं वहां, सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाये घर-घर में खुशहाली लायें, बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि खाता की योजना प्रारम्भ की गई है। योजना का खाता खोलने की सुविधा सभी डाकघरों में उपलब्ध है।

इस अभियान के तहत डाक महामेले में सुकन्या समृद्धि के लगभग 1000 से अधिक खाते खोले गए। इसके अतिरिक्त 5 करोड़ रुपए के डाक जीवन बीमा के साथ-साथ 1400 बचत खाते खोले गए। इस महामेले में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल जितेन्द्र गुप्ता ने सभी उपस्थित जनों को शासकीय योजनाओं की जानकारी एवं उससे प्राप्त होने वाले लाभों को आम जनता तक पहुंचाने का आव्हान किया। महामेले में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के हितग्राही सुकन्याओं को पासबुकों का वितरण किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

महामेले में मुख्य रूप से अभिषेक चैबे, सहायक अधीक्षक डाकघर भोपाल, पुष्पेन्द्र सिंह, पूर्व अधीक्षक डाकघर, प्रदीप खरे, अधीक्षक डाकघर रीवा, व्हीपी मालवीय सहायक अधीक्षक सतना, राकेश कुमार सहायक अधीक्षक (दौरा), पीएस अग्निहोत्री, उपसंभागीय निरीक्षक डाकघर सतना द्वितीय उपस्थित रहे।

Next Story