- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना की सबसे बड़ी लूट...
सतना। जिले में हुई करोड़ों की लूट को लेकर रीवा रेंज के आईजी भी लगातार मानीटरिंग में जुटे हैं। इसी सिलसिले में रीवा से डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह भी मौके पर पहुंचकर जांच कर चुके हैं। माना जा रहा है कि जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी लूट की घटना है। खनिज कारोबारी श्रवण पाठक के कोलगवां थाना अंतर्गत शिवपुरवा गांव में फार्म हाउस में तीन करोड़ नकद व तीन किलो सोने की सिल्लियां लूट के बाद पुलिस ने पूरे मामले में धारा 394 लूट का प्रकरण दर्ज कर जांच और अपराधियों की पतासाजी के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों को काम पर लगा दिया गया है।
पुलिस की पांच टीमें मामला सुलझाने में जुटी
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि साइबर सेल, कोलगवां थाना पुलिस सहित पांच टीमें इस पूरे मामले को सुलझाने के लिए जांच में जुटी हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा खुद इस मामले की पॉइंट टू पॉइंट निगरानी की जा रही है। सबसे पहले उन स्थानों के सीसीटीवी कैमरे और वाहनों के गुजरने वाली जानकारी इकट्ठा की जा रही है जहां यह वारदात हुई है। लेकिन समस्या यह सामने आ रही है कि दूर-दूर तक कोई सीसीटीवी कैमरा गांव में नहीं है। जिसके कारण गांव के बाहर शहर के रूट में लगे कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। पूरे घटना क्रम की जांच कोलगवां, जैतवारा और कोटर थाने की पुलिस सहित साइबर शाखा, एडिशनल एसपी, एसडीओपी, सीएसपी स्तर के अधिकारी भी जांच में जुटे हुए हैं।
यह कार्रवाई भी संभव होगी
फार्म हाउस में बने घर में तीन करोड़ रुपये नकद और 3 किलो सोना रखा गया था वह भी संदेह के घेरे में आ गया है। इतनी बड़ी रकम किन हालातों में घर में रखी गई यह बड़ा सवाल है। पूरे मामले में आयकर विभाग के आयुक्त जबलपुर को भी पुलिस ने प्रतिवेदन बनाकर सौंप दिया है जिसके बाद आयकर विभाग श्रवण पाठक के आय के स्रोत का पता लगाएगी। मौके पर दो चौकीदार लगाए गए थे जिसमें एक खेत की निगरानी कर रहा था जबकि मुख्य चौकीदार जिसका नाम बसंत आदिवासी बताया जा रहा है वह फार्महाउस में बने घर की रखवाली कर रहा था। लुटेरों ने इसे ही बंधक बनाया था। पुलिस अब चौकीदारों से भी पूछताछ कर रही है।