सतना

SATNA DM द्वारा छापे मार कार्यवाही में जब्त किये गए 571 नग ऑक्सीजन सिलेण्डर चिकित्सालयों को आवंटित

SATNA DM द्वारा छापे मार कार्यवाही में जब्त किये गए 571 नग ऑक्सीजन सिलेण्डर चिकित्सालयों को आवंटित
x
Satna Latest News : विन्ध्या इंजीनियरिंग सतना (Vindhya Engineering Satna) के आधिपत्य से जब्त किये गये 571 सिलेण्डर कोविड राहत कार्य हेतु आपदा प्रावधानों के अंतर्गत इंसीडेंट कमांडर  की शक्तियों का प्रयोग करते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा तत्काल प्रभाव से अधिग्रहीत किये गये मेडीकल ऑक्सीजन सिलेण्डर कोविड-19 महामारी राहत कार्य में उपयोग हेतु जिला चिकित्सालय सहित ब्लॉक मेडीकल ऑफीसरों को 400 सिलेण्डर आवंटित किये गये हैं।

Satna Latest News : विन्ध्या इंजीनियरिंग सतना (Vindhya Engineering Satna) के आधिपत्य से जब्त किये गये 571 सिलेण्डर कोविड राहत कार्य हेतु आपदा प्रावधानों के अंतर्गत इंसीडेंट कमांडर की शक्तियों का प्रयोग करते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया (Satna DM Ajay Katesaria) द्वारा तत्काल प्रभाव से अधिग्रहीत किये गये मेडीकल ऑक्सीजन सिलेण्डर कोविड-19 महामारी राहत कार्य में उपयोग हेतु जिला चिकित्सालय सहित ब्लॉक मेडीकल ऑफीसरों को 400 सिलेण्डर आवंटित किये गये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट Ajay Katesaria द्वारा जारी आदेशानुसार जिला चिकित्सालय सतना (District Hospital Satna) को 100 नग, ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर को 60 नग, नागौद को 50 नग, मझगवां को 40 नग, अमरपाटन, रामनगर, उचेहरा, रामपुर बघेलान तथा ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर कोठी प्रत्येक को 30-30 नग सिलेण्डर आवंटित किये गये हैं। सभी ऑक्सीजन सिलेण्डर एलाइड एयर प्रोडेक्ट सतना से भरवाकर संबंधित मेडीकल ऑफीसर को सुपुर्द करने का दायित्व जीएमडीआईसी को सौंपा गया है। उक्त कार्य का प्रभारी अधिकारी डीएमडीआईसी को बनाया गया है।

Next Story