सतना

SATNA : युवक के बैग ने उगला 55 लाख का सोना और नकदी

News Desk
14 April 2021 3:56 PM IST
SATNA : युवक के बैग ने उगला 55 लाख का सोना और नकदी
x
सतना। यदि हम यह कहें कि सतना जिला अवैध कारोबारियों का अड्डा बनता जा रहा है तो गलत न होगा। यहां देश के हर बड़े शहरों में आने-जाने के लिए रेल सुविधा है जिससे अवैध कारोबारियों काफी आसानी हो रही है। एक ऐसे ही अवैध कारोबारी को सतना जीआरपी पुलिस ने पकड़ा है। जिसके पास से काफी मात्रा में सोना-चांदी और नकदी बरामद की है।

सतना। यदि हम यह कहें कि सतना जिला अवैध कारोबारियों का अड्डा बनता जा रहा है तो गलत न होगा। यहां देश के हर बड़े शहरों में आने-जाने के लिए रेल सुविधा है जिससे अवैध कारोबारियों काफी आसानी हो रही है। एक ऐसे ही अवैध कारोबारी को सतना जीआरपी पुलिस ने पकड़ा है। जिसके पास से काफी मात्रा में सोना-चांदी और नकदी बरामद की है।

बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सुनील कुमार जैन के निर्देशन में सतना रेलवे स्टेशन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान शाम लगभग साढ़े पांच बजे एक व्यक्ति काला रंग का बैग लिए रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर रहा था। जिसे जीआरपी में तैनात आरक्षक दिनेश पटेल और आरक्षक श्याम बाबू ने रोक लिया। व्यक्ति को रोककर उसके बैग की चेकिंग करनी चाही गई तो वह हड़बड़ा गया। जिसके बाद कड़ाई से उसके बैग को खोल कर जांचा गया तो बैग देखकर जीआरपी कर्मी हैरान हो गए।

बैग के अंदर लाखों रुपये की नकदी और सोना-चांदी भरा हुआ था। इसके बाद तुरंत थाना प्रभारी अरविंद साहू को सूचित किया गया और आरोपित व्यक्ति को थाना ले जाया गया। जीआरपी ने जब नकदी और सोना-चांदी की गिनती की तो बैग से पांच लाख 32 हजार नकद, 55 लाख रुपये का सोना, सात हजार की चांदी बरामद की गई।

कौन है गिरफ्तार व्यक्ति

सतना जीआरपी की गिरफ्त में आया आरोपित 45 वर्षीय भारत तुलसीदास खूबचंदानी पिता तुलसीदास सातरामदास खूबचंदानी निवासी झूलेलाल ट्रस्ट विद्यालय के पास बाबा बेफिक्री चौक सिरू चौक उल्हासनगर जिला ठाड़े महाराष्ट्र है। जिसने उक्त माल के बारे में जीआरपी को बताया कि वह व्यापारी है जो सतना से व्यापार करके जा रहा था। लेकिन जीआरपी को इसके पास से फर्जी पर्ची नुमा कागज के अलावा उपयुक्त सामान व नकदी का दस्तावेज नहीं मिला है। जीआरपी ने आरोपित से मिली संपत्ति जब्त कर लिया है। वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Next Story