सतना

UPSC CSE में सतना की स्वाति शर्मा ने हासिल की 15वीं रैंक, अनूप कुमार बागरी भी सेलेक्ट

UPSC CSE में सतना की स्वाति शर्मा ने हासिल की 15वीं रैंक, अनूप कुमार बागरी भी सेलेक्ट
x
Swati Sharma, Anoop Kumar Bagri Cracked UPSC CSE: USPC CSE 2022 में टॉप 4 में आने वाली क्वालीफायर्स लड़कियां हैं

UPSC CSE 2022 Toppers: यूपीएसी सीएसई 2022 रिजल्ट (UPSC CSE 2022 Result) जारी कर दिया गया है. देश की सबसे बड़ी परीक्षा में Top 4 पोजीशन में आने वाली लड़कियां हैं. UPSC CSE Topper इशिता किशोर (Ishita Kishore) बनीं हैं जो DU के श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स की स्टूडेंट हैं. वहीं दूसरी और तीसरी रैंक लाने वालीं कैंडिडेट्स गरिमा लोहिया और उमा हरथि हैं. UPSC CSE Top 15 में सतना की बेटी स्वाति शर्मा का भी नाम है. सतना की रहने वालीं स्वाति ने इस परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की है

सतना की स्वाति शर्मा ने USPC में लाई 15वीं रैंक

UPSC CSE 2022 में सतना की बेटी स्वाति शर्मा ने पूरे भारत में 15वीं रैंक हासिल कर विंध्य का नाम रोशन कर दिया है. स्वाति के पिता धनेंद्र शर्मा मैहर जिले में ट्रांसपोर्टर का काम करते हैं. सतना के भटनवारा से नाता रखने वालीं स्वाति शर्मा के मामा आरक्षक राजेश शर्मा रीवा में पदस्त हैं.

सतना के अनूप कुमार बागरी का भी चयन

सतना जिले के अनूप कुमार बागरी का भी UPSC CSE में चयन हो गया है. सतना के सिंहपुर थाना क्षेत्र के खड़ौरा पोस्ट करसरा से नाता रखने वाले अनूप कुमार ने इस परीक्षा में 879वीं रैंक हासिल की है. अनूप मथुरा प्रसाद बागरी के पुत्र हैं.

गौरतलब है कि UPSC CSE 2022 में कुछ 933 कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुए हैं. जिनमे 613 मेल और 320 फीमेल कैंडिडेट्स थीं. इनमे से 345 कैंडिडेट्स सामान्य वर्ग के वहीं 99 EWS, 263 OBC, 154 SC और 72 ST कैंडिडेट्स थे. इनके अलावा 178 रिजर्व लिस्ट में रखे गए हैं.

UPSC CSE 2022 Toppers List


साल 2022 में UPSC ने 1162 पदों के लिए भर्ती निकाली थी. इसमें 151 पोस्ट इंडियन फारेस्ट सर्विस के लिए थीं. प्रिलिम्स में 5 लाख से ज़्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए थे लेकिन मेंस में 13 हजार 90 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया। इसके बाद 2 हजार 529 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया और 1162 लोगों को चुना गया




Next Story