सतना

सतना पुलिस ने रीवा के बदमाशों को दबोचा, चोरी का माल बरामद : SATNA NEWS

News Desk
23 March 2021 3:16 PM IST
सतना पुलिस ने रीवा के बदमाशों को दबोचा, चोरी का माल बरामद : SATNA NEWS
x
सतना। जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर सतना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनमें बदमाश के रीवा के बताए गए हैं। सतना जिले की अमरपाटन पुलिस ने क्षेत्र में नकबजनी करने वाले बड़े शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 8 लाख 10 हजार का माल बरामद किया है। इनमें वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग की जाने वाली कार सहित जेवर भी शामिल हैं। यह पूरी कार्रवाई पुलिस ने मुखबिर की सूचना और साइबर शाखा की मदद से की है।

सतना। जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर सतना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनमें बदमाश के रीवा के बताए गए हैं। सतना जिले की अमरपाटन पुलिस ने क्षेत्र में नकबजनी करने वाले बड़े शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 8 लाख 10 हजार का माल बरामद किया है। इनमें वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग की जाने वाली कार सहित जेवर भी शामिल हैं। यह पूरी कार्रवाई पुलिस ने मुखबिर की सूचना और साइबर शाखा की मदद से की है।

बताया गया है कि ग्राम खजुरी पूर्व टोला निवासी अरुण कुमार तिवारी पिता स्व. कामता प्रसाद तिवारी, ग्राम करही नैना निवासी 52 वर्षीय फरियादी दीपक कुमार सिंह बघेल पिता निर्भय सिंह बघेल और ग्राम कठहा निवासी 79 वर्षीय देवदत्त मिश्रा पिता रामकरण मिश्रा ने अलग-अलग रिपोर्ट अज्ञात आरोपितों के खिलाफ दर्ज कराई गई थी जिनके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन एवं डीएसपी मैहर हिमाली सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनोज सोनी एवं सायबर सेल सतना द्वारा अज्ञात आरोपितों एवं चोरी गए माल की पता तलाश की गई। विवेचना के दौरान संदेहियों दादू भाई गोड़ उर्फ सागर गोंड़ निवासी रुझौही थाना गढ़ जो पुराना शातिर चोर है। जिससे पूछताछ करने पर चोरी करना कबूल कर लिया। जबकि मुख्य आरोपित प्रदीप गौड़ पिता महिपत गौड़ निवासी सेलना डोगरी फरार है।

पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाश

पुलिस ने चार आरोपितों जिसमें ग्राम बैकुण्ठपुर जिला रीवा निवासी 43 वर्षीय संतोष कुमार गुप्ता पिता कन्हैयालाल गुप्ताए ग्राम ऐरा रामपुर बाघेलान जिला सतना निवासी 37 वर्षीय मुकेश गोड़ पिता बालक गोंड़ए वार्ड नंबर 31 तरहटी सिटी कोतवाली जिला रीवा निवासी 52 वर्षीय हरिशंकर प्रजापति पिता मुन्नाीलाल प्रजापति और ग्राम रुझौली पुलिस चौकी लालगांव थाना गढ़ जिला रीवा निवासी 31 वर्षीय दादू भाई गोड़ उर्फ सागर गोंड़ पिता बधाईया गोड़ को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से एक चांदी की थालए एक चांदी का कटोराए एक चांदी की चम्मच, तीन चांदी की पायलए एक चांदी का नारियल, एक चांदी का लोटा, एक चांदी का छत्र व नगदी 10 हजार रुपये सहित एक बोलेरो गाड़ी बरामद की है।

Next Story