- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- Satna News : निकाह के...
Satna News : निकाह के 4 माह में ही शौहर ने बेगम को कह दिया तलाक-तलाक-तलाक, अब पहुंचा हवालात
Satna / सतना : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna district) के महिला थाना में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामलें में काफी सजीदा है और महिला की शिकायत पर आरोपी पति को गिरफ्तार करके उसे सलाखो के पीछे पहुंचा दिया है। बताया जा रहा है कि जिले में यह शायद पहला त्रिपल तलाक का मामला दर्ज हुआ है।
4 माह पूर्व हुआ था निकाह
बताया जा रहा है कि सतना निवासी मुख्तार सिद्दीकी का निकाह मार्च माह में हुआ था। महिला का आरोप है कि विवाह के बाद से ही उसे दहेज के लिये पति और ससुराल वाले पेरशान कर रहे थें। जिसके चलते पुलिस में इसकी रिर्पोट दर्ज करवाई थी। मामला परिवार परामर्श केन्द्र में चला। दोनो पक्षों को समझाइस देकर सुलह कराया गया था। इसके बाद भी महिला पर प्रताड़ना ससुराल वालों की समाप्त नही हुई।
तीन बार तलाक कह कर किया बेघर
पीड़िता ने महिला थाना की पुलिस को बताया कि उसका पति मुख्तार सभी के सामने उसे तलाक-तलाक-तलाक कह कर घर से बाहर निकाल दिया है। जिस पर पुलिस तीन तलाक कानून के तहत अपराध दर्ज करके महिला के शौहर को जेल की सलाखो के पीछे पहुंचा दिया है। ज्ञात हो कि देश भर में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे थें। जिस पर भारत सरकार ने तीन तलाक कानून संसद में लाकर इसे लागू किया है। इस कानून के तहत अब मुस्लिम महिलाओं के साथ होने वाले शोषण के खिलाफ सजा का प्रावधान है।