सतना

Satna News : युवाओं में बढ़ रहा भाईगिरी का चलन, सतना में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
26 Aug 2021 4:44 PM IST
Updated: 2021-08-26 12:54:05
Satna News trend of brotherhood is increasing among youth, video of hooliganism in Satna goes viral
x
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिला (Satna District) में एक युवक का अपहरण कर आधा दर्जन लोग सुनसान स्थान पर ले गये और जमकर मारपीट किए।

Satna / सतना। युवाओं में भाईगिरी का चलन तेजी से बढ़ रहा है। जिसका वीडियो भी सामने आ रहे है। गुंडागर्दी का ऐसा ही एक मामला सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र से सामने आया है।

जहां आधा दर्जन की सख्या में रहे गुंडों ने एक युवक की बेरहमी के साथ मारपीट करते हुये नजर आ रहे है। युवाओ के जुल्म से बचने के लिये वह लागातर उनसे रहम की भीख मगाता रहा, लेकिन उनका जुल्म बढ़ता ही गया।

रास्ता रोकने का विवाद

बताया जा रहा है कि मारपीट में घायल दीपक सिंह अपने दो साथियों के साथ बाइक से जा रहा था। विनय पाल से रास्ता निकलने को लेकर विवाद हो गया। जिस पर उसके साथी हिमांशु तिवारी, मलखान सिंह सहित अन्य लोग दीपक को जबरन अपनी बाइक में बैठा कर सुनसान स्थान में ले गये।

इस तरह से ढाया जुल्म

जारी वीडियो के तहत दीपक पर हमलावर एक साथ टूट पड़े और लात-घूसे, चप्पल एवं डंडा से न सिर्फ मारपीट किये है बल्कि पानी में धक्का देते नजर आ रहे है।

तलाश में जुटी पुलिस

कोटर थाना की पुलिस ने घायल दीपक सिंह की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज करके उनकी तलाश कर रही है। ज्ञात हो कि इन दिनों सतना जिले में मारपीट किये जाने के मामले लगातार सामने आ रहे है। इसके पूर्व एक युवक के साथ भी दबंग के द्वारा मारपीट किये जाने का वीडियो वायरल हुआ था। हांलाकि उक्त मामले में पुलिस ने आरोपितों की तत्काल गिरफ्तार कर लिया। वही दूसरा मामला फिर सामने आ गया है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story