सतना

Satna News : घर में हुई पार्टी, फिर चली तड़ातड़ गोलियां, पुलिस ने उठाया यह कदम

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
30 Aug 2021 5:26 PM
Updated: 30 Aug 2021 5:45 PM
Satna News : घर में हुई पार्टी, फिर चली तड़ातड़ गोलियां, पुलिस ने उठाया यह कदम
x
नयागांव थाना क्षेत्र के चित्रकूट अक्षयवट बाईपास में स्थित एक घर को पुलिस ने सीज कर दिया है।

सतना। नयागांव थाना क्षेत्र के चित्रकूट अक्षयवट बाईपास में स्थित एक घर को पुलिस ने सीज कर दिया है। यह कार्रवाई एसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश के बाद नयागांव पुलिस की है।नयागांव थाना की पुलिस के मुताबिक जानकारी मिली थी कि उक्त घर में अपराधिक किस्म के लोगो के द्वारा न सिर्फ पार्टी ऑरेज की गई बल्कि जमकर फायर भी किया गया है।

संदिग्धो से पुलिस कर रही पूछताछ

घर में हुई पार्टी एवं फायरिंग की घटना सहित क्षेत्र में हुई वारदातों को लेकर पुलिस 2 दर्जन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है।

गस्त के दौरान मिले थे संदिग्ध

नवागांव थाना प्रभारी संतोष तिवारी कहना है कि घर में बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग की बात सामने आ रही और उसके बाद पार्टी में सम्मिलित कुछ लोग बगदरा घाटी में पुलिस को मिले थे। पुलिस ऐसे कई लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और घर को सीज किया गया है।

Next Story