- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना: धमकी भरे पत्र से...
सतना: धमकी भरे पत्र से दहशत में ग्रामीण, सरपंच-सचिव सहित अन्य लोगों से मांगी गई 5-5 लाख की फिरौती
Satna MP News: सतना जिले के मझगवां जनपद की खोही पंचायत गेट के समीप मिले धमकी भरे पत्र ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। लाल स्याही से लिखे पत्र में सरपंच राजा भइया तिवारी, सचिव जिय पटेल, राजेश यादव के अलावा पटवारी और जल जीवन मिशन के तहत चल रहे पानी टंकी निर्माण कार्य के ठेकेदार को धमकी देते हुए सभी से 5-5 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई है। पैसे न देने पर हत्या किए जाने की बात भी पत्र में कही गई है।
काम चालू न करने की धमकी
पत्र में कहा गया है कि पत्र का जवाब दिए बगैर टंकी निर्माण का कार्य चालू न किया जाय। अगर ऐसा किया जाता है तो ग्रामीणों को अपनी जान से हांथ धोना पड़ेगा।
टीम कर रही जांच
बताया गया है कि पत्र की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है। मामले के संज्ञान में आते ही एसपी द्वारा जांच टीम गठित कर दी गई है। बताया गया है कि उक्त क्षेत्र दस्यू प्रभावित माना जाता है। अब यह किसी शरारती तत्व की शरारत है या फिर फिर कोई दस्यू क्षेत्र में सक्रिय हो रहा है इसका पता पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा।