- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- Satna News : कुएं में...
Satna News : कुएं में मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Satna / सतना। दोस्त के बुलावे पर घर से निकले युवक की लाश दूसरे दिन एक कुंए में मिली। देर रात तक युवक के वापस न आने पर परिजन खोजबीन में लग गये। लेकिन कहीं पता न चलने पर परिजन थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। परिजनों ने दोस्त पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीएम उपरांत युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
देर तक नहीं आया युवक
जानकारी के अनुसार कोलगवां थाना अंतर्गत रहने वाले एक युवक की लाश गहरे कुएं में मिली। परिजनों ने बताया कि दोस्त मोनू समदा के बुलाने पर विक्रम हरिजन 18 वर्ष शुक्रवार की रात 9ः30 बजे घर से निकला। लेकिन जब देर रात तक विक्रम वापस नही आया तो परिजन चिंतित होने लगे। घर के लोग काफी खोजबीन करने का प्रयास किया लेकिन जब पता नहीं चला तो वह कोलगवां थाने मे शिकायत दर्ज करवाई गई।
पुलिस युवक का पता लगाने एक संदेही को रात के समय गिरफ्तार किया गया। काफी देर पूछताछ के बाद संदेही युवक ने बताया कि विक्रम कुएं में गिर गया है। संदेही युवक की निशानदेही पर पुलिस शनिवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंची। बताया जाता है कि कुएं में पानी ज्यादा होने से पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया। कई घंटे की मशक्कत के बाद विक्रम का शव कुएं से निकाला गया।
वहीं पुलिस को जानकारी मिल रही है विक्रम शुक्रवार की रात अपने दोस्तों के साथ उक्त कुएं के पास बैठकर शराब पी। वहीं शराब के नशे में विक्रम ने अचानक ही कुएं में छलांग लगा दी। वहीं साथ रहे दोस्त नशे की हालत में डर के मारे भाग गये। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।